50 साल की उम्र में अमीषा पटेल इस हैंडसम हंक को कर रही हैं डेट? बिजनेसमैन ने अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी
Ameesha Patel Dating Nirvaan Birla: अमीषा पटेल इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में हैं। लंबे से उनके डेटिंग की अफवाहें काफी ज्यादा हो रही है। कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस की एक तस्वीर जमकर वायरल हुई थी। उस तस्वीर में एक्ट्रेस दुबई में निरवाण बिड़ला के साथ बेहद ही करीब नजर आ रही थी।
Ameesha Patel dating
Ameesha Patel Dating Nirvaan Birla: अमीषा पटेल इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में हैं। लंबे से उनके डेटिंग की अफवाहें काफी ज्यादा हो रही है। कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस की एक तस्वीर जमकर वायरल हुई थी। उस तस्वीर में एक्ट्रेस दुबई में निरवाण बिड़ला के साथ बेहद ही करीब नजर आ रही थी। इस फोटो के वायरल होन के बाद लोगों ने अनुमान लगाना शुरू कर दिया कि क्या दोनों डेटिंग कर रहे हैं। इस बीच अब निरवाण बिड़ला ने चुप्पी तोड़ी है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है।
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान निरवाण बिड़ला ने अमीषा पटेल के साथ अपने अफवाहों को लेकर बातें कही है। बिजनेसमैन निरवाण ने कहा-"अमीषा और मैं डेटिंग नहीं कर रहे हैं। वह मेरी दोस्त है और मेरे पिता उन्हें स्कूल के दिनों से जानते हैं। हम दोनों दुबई में थे क्योंकि मैं अपने म्यूजिक एल्बम की शूटिंग कर रहा था जिसमें वह भी शामिल हैं।" बता दें जो तस्वीर वायरल हुई थी उसमें अमीषा और निरवाण काले ड्रेस में ट्विनिंग करते हुए नजर आ रहे थे।
एक्ट्रेस ने किया पोस्ट
इस फोटो को पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा था, "दुबई मेरे प्रिय nirvaanbirla के साथ प्यारी शाम," साथ में कई लाल दिल के इमोटिकॉन्स बनाए थे। पोस्ट को निरवाण के पिता यश बिड़ला ने भी लाइक किया था। इस फोटो के वायरल होने के बाद यूजर्स ने कमेंट की बारिश करनी शुरू कर दी थी। एक यूजर ने कहा-"खूबसूरत जोड़ी" दूसरे ने कहा- "खुश हूं कि आखिरकार आपको अपना हमसफर मिल गया" तीसरे फैन ने लिखा, "वाकई आप बहुत खूबसूरत और क्यूट कपल हैं"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें
अक्षय कुमार की 'भूत बंगला' में हुई तब्बू की एंट्री, प्रियदर्शन की फिल्म में धमाल मचाने को तैयार है एक्ट्रेस
Pushpa 2 The Rule Reloaded Teaser: पुष्पा 2 के रिलोडिड वर्जन का प्रोमो आया सामने, दमदार डायलॉग्स ने जीता फैंस का दिल
लॉस एंजिल्स में सेफ है प्रीति जिंटा का परिवार, आँखों देखे हाल पर बयां किया दर्द बताया- आसमान से बरस रही है राख
Bigg Boss 18: करण वीर मेहरा को फटकार लगाना पड़ा सलमान खान को भारी, फैंस ने लगाई भाईजान की क्लास
Daaku Maharaaj Twitter Review: बॉबी देओल ने विलेन बन फिर उड़ाया गर्दा, फैंस ने कहा-' Urvashi Rautela की परफॉर्मेंस...'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited