Athiya Shetty Pregnant: क्या नाना बनने वाले हैं सुनील शेट्टी? एक्टर ने बेटी की प्रेग्नेंसी को लेकर दिया हिंट
अथिया शेट्टी और के एल राहुल जल्द पेरेंट्स बनने वाले हैं। कपल की शादी को एक साल से ज्यादा का समय हो गया है। दोनों बेबी प्लानिंग कर रहे हैं। ऐसे हम नहीं सुनील शेट्टी के वायरल वीडियो ने हिंट दिया है। सुनील ने बेटी की प्रेग्नेंसी की तरफ हिंट दिया है। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

KL Rahul-Athiya Shetty (credit pic: Instagram)
अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) और के एल राहुल (K.L Rahul) अपनी शादीशुदा जिंदगी को काफी एन्जॉय कर रहे हैं। कपल ने साल 2023 में जनवरी में शादी रचाई थी। कपल की शादी को एक साल से ज्यादा का समय हो गया है। अथिया और के एल राहुल बेबी प्लानिंग कर रहे हैं। कपल जल्द पेरेंट्स बनने वाले हैं। ऐसा हम नहीं एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने कहा है। सुनील शेट्टी इन दिनों डांस दीवाने शो जज कर रहे हैं। शो के जज सुनील शेट्टी कहते हैं कि आने वाले साल में मैं नाना बनकर स्टेज पर आउंगा और इस तरह से मस्ती करूंगा। एक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें- The Bull: Salman Khan ने छोड़ी करण जौहर की 'द बुल', वजह जान फैंस को लगेगा झटका
वीडियो में भारती कहती हैं, सुनील सर आपकी बेटी के बच्चे हो गए और नाना बन जाओगे। एक्टर कहते हैं कि मैं आपको अगले सीजन में नाना बनकर वॉक करते हुए दिखूंगा। इस पर भारती कहती हैं , सर ये आप पर मैच नहीं होगा। आपको ग्रैंड पेरेंट्स बनने के लिए थोड़ा झुककर चलना होगा और एक-दो दांत भी गिराने होंगे। भारती की बात सुनकर सुनील और माधुरी हंसने लगते हैं।
क्या प्रेग्नेंट हैं अथिया शेट्टी
सुनील शेट्टी के इस वीडियो ने अथिया की प्रेग्नेंसी की तरफ हिंट दिया है। अभी तक अथिया और केएल राहुल ने प्रेग्नेंसी को लेकर कुछ भी कंफर्म नहीं किया है। दोनों ने प्रेग्नेंसी को लेकर कोई बात नहीं की है। सुनील के वीडियो को देखने के बाद फैंस को लगता है कि आने वाले समय में अथिया और केएल राहुल गुड न्यूज दे सकते हैं। अथिया और केएल राहुल की शादी में परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए थे। शादी से पहले दोनों ने 4 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

Khatron Ke Khiladi 15: तो इस दिन TV पर दस्तक देगा रोहित शेट्टी शो, चर्चित चेहरों के साथ TRP में मचाएगा तूफान

Manoj Kumar Last Rites News LIVE: मनोज कुमार के अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू, अंतिम दर्शन के लिए आंखों में नमी लिये पहुंचे फिल्मी सितारे

Gaurav Khanna ने स्विट्ज़रलैंड शेफ की नक्ल उतारकर लूटी वाहवाही, वीडियो देख फैंस भी हुए शर्मिंदा

YRKKH Spoiler 5 April: शिवानी-रोहित की अर्थी को कंधा देगा अरमान, अंतिम संस्कार से रुही हुई गायब

CID 2 से एसीपी प्रद्युम्न का पत्ता साफ होते ही हुई इस TV एक्टर की एंट्री, अब अभिजीत और दया को देगा ऑर्डर?
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited