Athiya Shetty-KL Rahul की शादी देख फैन्स के छलके खुशी के आंसू, बोले- जोड़ी सलामत रहे...

Fans Start Congratulating Couple Athiya Shetty And KL Rahul: सोशल मीडिया पर केएल राहुल और अथिया शेट्टी दोनों के ही फैन्स ने बधाइयों का ताता लगा दिया है। फाइनली दोनों की शादी होने से फैन्स बेहद खुश हैं और उनकी ख्वाहिश पूरी होने के लिए शुक्रिया कह रहे हैं।

athiya shetty and kl rahul fans

Athiya Shetty and KL Rahul Fan on Wedding: सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शादी के बंधन में बंध गई हैं। अथिया और क्रिकेटर केएल राहुल ने सात फेरे ले लिए हैं। अथिया और केएल राहुल की शादी के बाद की तस्वीरें भी सामने आ गई हैं। जिसमें दोनों बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। शादी के बाद अब बॉलीवुड के इस स्टार कपल को फैंस सहित करीबियों और दोस्तों की बधाई मिलना शुरू हो गई है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर अथिया और राहुल के फैन्स जमकर उन्हें बधाई दे रहे हैं।

संबंधित खबरें

अथिया शेट्टी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर केएल राहुल के साथ अपनी शादी की तस्वीरें साझा की हैं। इनमें दोनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर केएल राहुल और अथिया शेट्टी दोनों के ही फैन्स ने बधाइयों का ताता लगा दिया है। फाइनली दोनों की शादी होने से फैन्स बेहद खुश हैं और उनकी ख्वाहिश पूरी होने के लिए शुक्रिया कह रहे हैं। 'नए कपल को शादी की खूब बधाई', 'आप हमेशा खुश रहें', 'हैप्पी मैरिड लाइफ', 'जोड़ी सलामत रहे', 'रब ने बना दी जोड़ी-बधाई' ऐसे कई कमेंट्स के साथ सोशल मीडिया यूजर्स अथिया और केएल राहुल को बधाइयां दे रहे हैं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed