KL के लिए पनौती हैं पत्नी Athiya Shetty? पति के प्लेइंग 11 से बाहर होते ही मिसेज राहुल हुई जमकर ट्रोल

भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल के प्लेइंग 11 की लिस्ट से बाहर होने के बाद, उनकी नई नवेली दुल्हन अथिया शेट्टी को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। केएल के फैंस का कहना है कि, अथिया उनके प्रोफेशनल करियर के लिए बैड लक जैसी हैं। जनवरी 2022 में शादी के बाद से ही पिच पर केएल का प्रदर्शन खराब रहा है।

Athiya shetty gets trolled after husband kl rahul got out of playing 11

Athiya Shetty trolling: बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी और उनके पति क्रिकेटर केएल राहुल एक बार फिर सुर्खियों में है। हालांकि इस बार खबर कपल की शादी या पर्सनल लाइफ नहीं, बल्कि ट्रोलिंग से जुड़ी है। बता दें कि क्रिकेटर पतियों की प्रोफेशनल नाकामयाबी का ठीकरा हमेशा ही बॉलीवुड वाइव्स पर फोड़ा जाता है। अब एक बार फिर ऐसा ही कुछ मिसेज राहुल को झेलना पड़ रहा है। इंदौर में इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रहे टेस्ट मैच में केएल को शुभमन गिल से रिप्लेस कर दिए जाने की खबर के बाद से ही, अथिया पर ट्रोल्स की बरसात हो गई है।

संबंधित खबरें

ट्रोलर्स और फैंस का मानना है कि शादी के बाद अथिया ही केएल राहुल की प्रोफेशनल जिंदगी में बैड लक लेकर आईं हैं। यही नहीं नेटिजन्स ने तो अथिया को ‘पनौती’ का टैग तक दे दिया है। दोनों की शादी के तुरंत बाद से ही अथिया शेट्टी को इस तरह की घटिया बातों का सामना करना पड़ रहा है। ट्रोलर्स के मुताबिक अथिया की वजह से ही केएल प्लेइंग 11 से बाहर हुए हैं, तथा उन्हें अच्छा खेलने में लगातार समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed