Shah Rukh Khan की 'Jawan' डायरेक्ट करने के लिए Atlee ने घटाई थी अपने फीस !! पहले लेते थे इतने करोड़

Atlee Kumar Fees for Jawan: साउथ इंडस्ट्री के लोकप्रिय निर्देशन एटली कुमार ने शाहरुख खान संग काम करने के लिए अपनी फीस में भारी कटौती की है। बताया जा रहा है कि एटली कुमार एक फिल्म को चार्ज करने के लिए पहले 52 करोड़ रुपये चार्ज किया करते थे। आइए जानें एटली ने अब कितने फीस ली है।

Shah Rukh Khan and Atlee Kumar

Atlee Kumar Fees for Jawan: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की इस साल दूसरी फिल्म 'जवान' (Jawan) 7 सितंबर के दिन रिलीज होने जा रही है। जब से फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, तभी से फैन्स इसे देखने के लिए बेताब हैं। फिल्म का निर्देशन साउथ के जाने-माने डायरेक्टर एटली कुमार (Atlee Kumar) ने किया है। ताजा मिल रही जानकारी के मुताबिक एटली कुमार ने शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' को डायरेक्ट करने के लिए अपनी फीस में कटौती की है। हालांकि 'जवान' को बनाने से पहले एटली कुमार काफी मोटी रकम चार्ज करते थे। आइए जानें एटली कुमार ने कितने करोड़ रुपये चार्ज किए हैं।

Siasat.com की एक रिपोर्ट के अनुसार एटली कुमार एक फिल्म को डायरेक्ट करने के लिए लगभग 52 करोड़ रुपये की मोटी फीस लेते हैं। हालांकि शाहरुख खान की 'जवान' बनाने के लिए एटली कुमार ने केवल 30 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। बता दें शाहरुख खान के साथ काम करने के एटली कुमार ने बहुत कम फीस ली है।

End Of Feed