'Pushpa 2' के सामने नहीं टिक पाएगी वरुण धवन की 'Baby John', अफवाहों पर Atlee ने दिया रिएक्शन
Atlee on Baby John vs Pushpa 2: वरुण धवन की फिल्म 'बेबी जॉन' 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। दूसरी ओर अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' ने बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमाया हुआ है। अब 'बेबी जॉन' और 'पुष्पा 2' की होने जा रही टक्कर पर एटली कुमार ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।
Atlee on Baby John vs Pushpa 2
Atlee on Baby John vs Pushpa 2: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर-प्रोड्यूसर एटली कुमार के बैनर तले बनी फिल्म 'बेबी जॉन' (Baby John) 25 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में वरुण धवन लीड रोल में दिखाई देंगे। इस समय इंडियन बॉक्स ऑफिस पर साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। तमिल और तेलुगु के साथ-साथ 'पुष्पा 2' हिंदी बेल्ड पर भी उम्मीद से चार गुना कमाई कर रही है। कई लोगों का मानना है कि अगर वरुण धवन (Varun Dhawan) की 'बेबी जॉन' रिलीज होती है तो 'पुष्पा 2' का क्रेज होने की वजह से इसकी कमाई पर काफी असर पड़ सकता है। 'बेबी जॉन' और 'पुष्पा 2' (Pushpa 2) की टक्कर पर अब निर्माता एटली कुमार ने रिएक्शन दिया है।
'पुष्पा 2' वर्सेज 'बेबी जॉन' पर बोले एटली कुमार
'पुष्पा 2' से होने जा रही वरुण धवन की 'बेबी जॉन' की टक्कर को एटली कुमार ने क्लैश नहीं बताया। उन्होंने कहा, 'यह एक इकोसिस्टम है। मैं और अल्लू अर्जुन अच्छे दोस्त हैं। हम 'बेबी जॉन' को दिसंबर के चौथे हफ्ते में रिलीज कर रहे हैं। इसलिए इसे क्लैश नहीं कहा जाना चाहिए। दोनों फिल्मों के बीच में कोई टकराव नहीं है। हम जानकारी थी कि 'पुष्पा 2' अगस्त से दिसंबर में शिफ्ट हो रही है। हमें अपनी फिल्म को क्रिसमस के मौके पर रिलीज करने का प्लान किया था। हम सभी प्रोफेशनल्स हैं और चीजों को हैंडल करना अच्छी तरह से जानते हैं।'
वरुण धवन की 'बेबी जॉन' का निर्देशन कालीस ने किया है। 'बेबी जॉन' साउथ सुपरस्टार थलापति विजय की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'थेरी' का रीमेक है। फिल्म में वरुण धवन के साथ कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी अहम भूमिका में दिखाई देंगी। फिल्म में सलमान खान का भी धांसू कैमियो है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
ललित कुमार author
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIO...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited