'Baby John' के फ्लॉप होते ही Atlee ने थामा Shahid Kapoor का हाथ, बनाएंगे एक धांसू एक्शन मूवी

Shahid Kapoor in Talks With Atlee: बॉलीवुड के गलियारों से अब जो जानकारी निकलकर सामने आई है उसके मुताबिक निर्माता-निर्देशक एटली कुमार (Atlee Kumar) काफी दिनों से शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के साथ एक धांसू एक्शन मूवी के लिए बातचीत कर रहे हैं। यह मूवी एलटी के बैनर तले बनाई जाएगी।

Shahid Kapoor Next With Atlee

Shahid Kapoor in Talks With Atlee: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय निर्माता-निर्देशक एटली कुमार (Atlee Kumar) की बैनर तले वरुण धवन की मूवी 'बेबी जॉन' को बनाया गया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाई नहीं कर पाई है। यह मूवी थलापति विजय की 'थेरी' का रीमेक है। फिल्म में कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी सहित कई एक्टर्स अहम भूमिकाओं में हैं। 'बेबी जॉन' की बॉक्स ऑफिस पर खस्ता हालत देखकर अब एटली कुमार ने बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर के साथ एक नई धांसू मूवी बनाने का मन बनाया है। एटली कुमार और शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने में कामयाब होगी, ऐसा लोगों का मानना है।

एटली की नेक्स्ट में दिखेंगे शाहिद कपूर

बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार शाहिद कपूर इन दिनों एटली कुमार की नेक्स्ट के लिए बातचीत कर रहे हैं। एटली कुमार इस मूवी को डायरेक्ट नहीं करेंगे। यह उनके किसी करीबी द्वारा ही डायरेक्ट की जाएगी। शाहिद कपूर और एलटी कुमार बीते 5 महीनों से इस मूवी के लिए बात कर रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि यह मूवी किसी साउथ का रीमेक नहीं होगी। मेकर्स शाहिद कपूर को लेकर एक धांसू एक्शन एंटरटेनर बनाने वाले हैं।

शाहिद कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आने वाले दिनों में फिल्म 'देवा' में देखा जाएगा। इस मूवी का टीजर हाल ही में रिलीज किया गया है, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया है। इस मूवी में शाहिद कपूर के साथ पूजा हेगड़े लीड रोल में दिखाई है। इसके अलावा शाहिद कपूर के पास साजिद नाडियाडवाला की एक और मूवी भी है।

End Of Feed