Shah Rukh Khan के बाद सलमान खान और रणबीर कपूर की किस्मत चमकाएंगे एटली, सरेआम खुद किया ऐलान

Atlee To Work With Salman Khan And Ranbir Kapoor: बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान की 'जवान' को हिट कराने के बाद अब एटली सलमान खान और रणबीर कपूर संग काम करने की प्लानिंग कर रहे हैं। एटली का कहना है कि वह एक अच्छी स्क्रिप्ट का इंतजार कर रहे हैं।

सलमान खान और रणबीर कपूर संग काम करेंगे एटली

Atlee To Work With Salman Khan And Ranbir Kapoor: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की 'जवान' बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। फिल्म ने लोगों का दिल जीतने के साथ-साथ बॉक्स ऑफिस पर भी तूफान मचा दिया। शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की 'जवान' को एटली ने डायरेक्ट किया था, जिसके बाद उनकी लोकप्रियता सातवें आसमान पर पहुंच गई है। वहीं अब खबर है कि शाहरुख खान की किस्मत चमकाने के बाद एटली सलमान खान और रणबीर कपूर के साथ भी काम करेंगे।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें: वरुण धवन के डूबते करियर को बचाएंगे डैविड धवन, चौथी बार मिलाया बेटे संग हाथ

संबंधित खबरें

एटली ने सलमान खान (Salman Khan) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) जैसे सितारों संग काम करने का ऐलान खुद किया है। दरअसल, एटली से सवाल किया गया था कि अब उनकी नजर में कौन सा बॉलीवुड स्टार है। इसपर एटली ने जवाब दिया, "मैं देश के बड़े सितारों के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं। अच्छी स्क्रिप्ट और अच्छा आइडिया भगवान के आशीर्वाद की तरह है। ऐसे में जब ये चीज तय हो जाएगी तो अगला कदम उठाया जाएगा। मैं अच्छी स्क्रिप्ट के इंतजार में हूं, जिससे में सलमान सर और रणबीर सर के साथ भी काम कर सकूं।"

संबंधित खबरें
End Of Feed