Imran Khan को पत्नी Avantika Malik ने दिया तलाक!! इंस्टाग्राम पोस्ट से लगाई पक्की मुहर

Imran Khan Avantika Malik Divorce: बॉलीवुड कलाकार इमरान खान (Imran Khan) का पत्नी अवंतिका मलिक (Avantika Malik) से तलाक हो गया है। अवंतिका मलिक ने इंस्टाग्राम स्टोरी के माध्यम से लोगों को इस बात की जानकारी दी है कि वो अपने पति इमरान खान से कानूनी रूप से अलग हो गई हैं।

Imran Khan को पत्नी Avantika Malik ने दिया तलाक

मुख्य बातें
अवंतिका मलिक ने इंस्टाग्राम पर शेयर की चौंकाने वाली स्टोरी
अवंतिका के पोस्ट से लोग लगा रहे हैं तलाक का अंदाजा
काफी समय से अलग रह रहे हैं इमरान और अवंतिका

Imran Khan Avantika Malik Divorce: बॉलीवुड कलाकार इमरान खान की शादी कुछ-कुछ समय के बाद चर्चा में आ जाती है। अवंतिका मलिक के साथ लव मैरिज करने वाले इमरान खान साल 2019 में अपनी पत्नी से अलग हो गए थे। इसके बाद से ही इन दोनों के तलाक की खबरें सामने आ रही हैं। इमरान खान और अवंतिका मलिक का तलाक मामला लम्बे वक्त से कोर्ट में था लेकिन अब लगता है कि इन दोनों के तलाक पर कानूनी मुहर लग गई है। अवंतिका मलिक ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए फैंस को इस बात का इशारा दिया है कि इमरान खान अब उनके पति नहीं रहे हैं।

अवंतिका मलिक (Avantika Malik) ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है, जिससे लोगों को ऐसा लग रहा है कि इमरान खान (Imran Khan) को उन्होंने तलाक दे दिया है। अवंतिका मलिक ने जो स्टोरी शेयर की है, उसमें लिखा है 'तलाक इसके लिए सबसे बेहतरीन चीज है। सिर्फ इसके लिए ही नहीं। मैं बस कह रही हूं।' अवंतिका मलिक के इसी पोस्ट से फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि उनका इमरान खान से तलाक हो चुका है। आप अवंतिका मलिक का पोस्ट नीचे देख सकते हैं:

Avantika Malik posts a video of Miley Cyrus dancing, hints that her divorce with Imran Khan might have finally come through

End Of Feed