Avatar 2 देखते हुए अचानक आया हार्ट अटैक, आंध्रप्रदेश के इस शख्स ने गवाईं अपनी जान

Avatar 2: हॉलीवुड की कुछ सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक अवतार के दूसरे पार्ट अवतार 2 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है। फिल्म को इंडिया में भी काफी प्यार मिल रहा है। हालांकि अवतार 2 को सिनेमाघर में देखने गए आंधप्रदेश के एक सख्श ने हार्ट अटैक से अपनी जान गवां दी है।

Avatar 2: man dies of heart attack

मुख्य बातें
  • अवतार 2 की वजह से एक शख्स की गई जान।
  • फिल्म देखते हए अचानक हार्ट अटैक आ गया।
  • अस्तपाल पंहुचने से पहले ही शख्स की मौत हो गई।

Avatar 2: हॉलीवुड की कुछ सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक अवतार (Avatar) के दूसरे पार्ट अवतार 2 (Avatar 2: The Way to Water) को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है। फिल्म को इंडिया में भी दर्शकों से काफी प्यार मिल रहा है। हालांकि अब अवतार 2 की वजह से एक शख्स ने अपनी जान गवां दी है। जेम्स कैमरून की फिल्म अवतार 2 को सिनेमाघर में देखने गए आंध्र प्रदेश के एक शख्स की हार्ट अटैक में जान चली गई है। यह यकीनन चौंकाने वाली घटना है, आंध्र प्रदेश के काकीनाडा जिले के पेद्दापुरम शहर में जेम्स कैमरून की फिल्म अवतार द वे ऑफ वॉटर देख रहे एक व्यक्ति की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।

अवतार 2 देखते हुए चली गई जान

हाल ही में आई रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ित लक्ष्मीरेड्डी श्रीनू अपने भाई राजू के साथ सिनेमा हॉल में अवतार 2 देखने के लिए गया था। हालांकि, फिल्म के दौरान श्रीनू गिर पड़े और बेहोश हो गए। उसका छोटा भाई उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल पेद्दापुरम सरकारी अस्पताल ले गया। बाद में अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि युवक को मृत लाया गया था। लक्ष्मीरेड्डी श्रीनु के परिवार में एक बेटी और एक बेटा भी है।

End Of Feed