Avatar 2 Movie Twitter Review & Rating : दर्शकों को पसंद आए फिल्म के वीएफएक्स और कहानी, बोले 'ये एक्सपीरियंस एकदम कमाल...'

Avatar 2 Movie Twitter Review & Rating: ​जेम्स कैमरून के निर्देशन में बनी फिल्म ‘अवतार 2: द वे ऑफ वॉटर’ सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई है। फिल्म को देखने के बाद दर्शाकों ने 'अवतार 2' की तारीफ करनी शुरू कर दी है। कई लोगों ने फिल्म के देखने के एक्सपीरियंस को बेहद शानदार बताया है, तो कई इसे मास्टरपीस कह रहे हैं।

Avatar 2

Avatar 2 Movie Twitter Review & Rating: साल 2022 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक ‘अवतार 2: द वे ऑफ वॉटर’ (Avatar: The Way of Water) 16 दिसंबर के दिन सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। इस फिल्म को बड़े परदे पर देखने का दर्शक काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। फिल्म के लाखों की तादात में टिकिट्स बिक चुके हैं। फिल्म के शुरुआती शोज लगभग हाउसफुल जा रहे हैं। ट्रेड एक्सपर्ट्स को पूरा यकीन है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 'एवेंजर्स: एंडगेम' के रिकॉर्ड को बड़ी आसानी से तोड़ सकती है। इस समय कई लोगों ने 'अवतार 2' को देख लिया है। फिल्म देखने के बाद दर्शक सोशल मीडिया पर कमेंट्स करते हुए अपने रिव्यू साझा कर रहे हैं। ज्यादातर लोगों ने फिल्म को 'मास्टरपीस' बताया है।

संबंधित खबरें

जेम्स कैमरून की "अवतार: द वे ऑफ वॉटर" दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हो रही है। "अवतार: द वे ऑफ वॉटर" "अवतार" का सीक्वल है, जो अपने विजुअल इफेक्ट्स और इमर्सिव वर्ल्ड-बिल्डिंग के मामले में एक शानदार फिल्म थी। "अवतार: द वे ऑफ वॉटर" पेंडोरा और उसमें रहने वाले लोगों की कहानी है, जिसे बड़े पैमाने पर दर्शकों के बीच पेश किया गया है। फिल्म में जबरदस्त वीएफएक्स तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जिसे देख दर्शक सिनेमाघरों में झूम उठे हैं। ट्विटर पर लोगों ने कमेंट्स करते हुए फिल्म की तारीफों के पुल बांधने शुरू कर दिए हैं।

संबंधित खबरें

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'आप मेरा 'अवतार 2' का रिव्यू चाहते हैं? वैसे मैं इसे छोटा और प्यारा रखूंगा... आप महसूस करेंगे! यह एक जादुई अनुभव है जो मुझे लगता है कि पहले की तुलना में आप इसे ज्यादा एन्जॉय करेंगे लेकिन वही ग्राउंड ब्रेकिंग विज़ुअल्स हैं। जेम्स कैमरून द्वारा शानदार काम और मैं हर किसी को इसे थिएटर में देखने की सलाह देता हूं।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'अवतार 2 रिव्यू: 5/5.. एपिक मास्टरपीस.. टेक्निकली और प्लाट के हिसाब से ये एक बेहतर फिल्म है। क्वाट्रिच बदला लेने के लिए वापस आ गया है, क्या वह अपने परिवार को बचा सकता है? पानी के सीन्स एक्स्ट्राआर्डिनरी थे। फिल्म का क्लाइमेक्स भी काफी इमोशनल है। फिल्म की 3डी टिकिट्स ही बुक करें।'

संबंधित खबरें
End Of Feed