Avatar box office: 'अवतार 2' बॉक्स ऑफिस पर मचा रही धमाल, जल्द होगी 300 करोड़ क्लब में शामिल
james cameron avatar the way of water box office collection: बॉलीवुड स्टार्स से लेकर ऑडियंस तक हर कोई अवतार 2 की कहानी और वीएफएक्स की तारीफ कर रहा है। लोगों का मानना है कि जैम्स कैमरून से जिस तरह की फिल्म की उम्मीद की गई थी, अवतार 2 उनपर खरा उतरती है।
Avatar Collection
avatar 2 box office collection: 'अवतार द वे ऑफ वॉटर' दुनियाभर में धमाल मचा रही है। बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म लगातार नए रिकॉर्ड कायम कर रही है। देशभर में इस फिल्म को खूब प्यार मिल रहा है। यही वजह है कि यह फिल्म इतने कम समय में ही 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है। थ्री-डी, टू-डी तकनीकों साथ तो अंग्रेजी और हिंदी समेत तमाम भाषाओं में यह फिल्म सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो रही है।संबंधित खबरें
जानें दूसरे वीकेंड में कितना रहा फिल्म का कलेक्शनसंबंधित खबरें
जेम्स कैमेरॉन की फिल्म ने दूसरे शनिवार को 20 करोड़ 75 लाख रुपये का नेट बिजनेस किया। इस तरह भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इसका 9 दिन का नेट कलेक्शन 223 करोड़ रुपये हो चुका है। फिल्म ने बड़ी आसानी से 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और अब माना जा रहा है कि 300 करोड़ क्लब में एंटर करना भी इसके लिए खास मुश्किल नहीं होगा।संबंधित खबरें
बॉलीवुड स्टार्स से लेकर ऑडियंस तक हर कोई अवतार 2 की कहानी और वीएफएक्स की तारीफ कर रहा है। लोगों का मानना है कि जैम्स कैमरून से जिस तरह की फिल्म की उम्मीद की गई थी, अवतार 2 उनपर खरा उतरती है। सिनेमाघरों में फिल्म को देखने का एक्सपीरियंस काफी जबरदस्त है।संबंधित खबरें
आपको बता दें, 'अवतार द वे ऑफ वॉटर' साल 2009 में आई 'अवतार' का सीक्वल है। फिल्म में सैम वर्थिंगटन, जो साल्डाना, स्टीफन लैंग, जोएल डेविड मूर, केट विंसलेट, विन डीजल, और सिगौरनी व्हिवर जैसे कलाकारों ने काम किया है। भारत में इस फिल्म को 3800 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। पहले भाग की कहानी जहां से खत्म हुई थी। इसके दूसरे भाग की कहानी वहीं से शुरू होती है। संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शिवांगी चौहान author
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारित...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited