Avtaar 2 Advance Booking Report: अवतार 2 ने चटाई एवेंजर्स एंडगेम को धूल, रिलीज से पहले ही कमाए 45 करोड़

Avtaar 2 Advance Booking Report: जेम्स कैमरून के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'अवतार: द वे ऑफ द वॉटर' रिलीज होने के बाद से ही धमाल मचा रही है। सुनने में आ रहा है कि फिल्म में ज्यादातर शोज हाउसफुल जा रहे हैं। ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म पहले दिन भारत में 45 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर सकती है।

Avtaar 2 Advance Booking Report

Avtaar 2 Advance Booking Report: हॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने डायरेक्टर जेम्स कैमरून की "अवतार: द वे ऑफ वॉटर" (Avatar: The Way of Water) आज यानी 16 दिसंबर के दिन रिलीज हो चुकी है। फिल्म को बड़े परदे पर देखने के बाद दर्शक इसकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बौछार करते हुए इसे ब्लॉकबस्टर और मास्टरपीस बताया है। फिल्म में जबरदस्त वीएफएक्स और धांसू एक्शन सीक्वेंस ने ऑडियंस को इम्प्रेस कर दिया है। बीते दिनों आईं ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो "अवतार: द वे ऑफ वॉटर" की गुरुवार तक साढ़े पांच लाख टिकिट बिक चुकी थीं। इन बड़ी तादात में टिकिट्स की सेल देखने के बाद रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं कि इतने 'एवेंजर्स: एंडगेम' की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

संबंधित खबरें

'अवतार: द वे ऑफ द वॉटर' को साउथ इंडिया में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। एडवांस बुकिंग की बात करें तो वीकेंड पर फिल्म ने 30 करोड़ रुपये की कमाई पहले ही कर ली जबकि एक दिन अभी भी बाकी था। आखिरी दिन में ये नंबर डबल होने की पूरी उम्मीद है। एडवांस बुकिंग की बात करें तो ये आंकड़ा 40 और 45 करोड़ को पार कर जाएगा। रिपोर्ट्स में यह भी बताया जा रह है कि ये इस साल रिलीज होने वाली सबसे बड़ी हॉलीवुड ओपनर होगी। कई रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि 'अवतार 2' ने 'एवेंजर्स: एंडगेम' की पहले दिन की कमाई को काफी पीछे छोड़ दिया है।

संबंधित खबरें

जेम्स कैमरून की "अवतार: द वे ऑफ वॉटर" का दर्शकों को काफी समय से इंतजार था। ये साल 2009 में रिलीज हुई 'अवतार' का सीक्वल है। फिल्म का दूसरा पार्ट आने में लगभग 13 साल से ज्यादा का समय लग गया। फिल्म के बजट की बात करें तो इसे 250 मिलियन डॉलर्स यानी 2000 करोड़ रुपये में बनाया गया है। रिपोर्ट्स बताती हैं कि 'अवतार' ने दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर 24 हजार करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। ऐसे में अब सभी लोगों की निगाहें 'अवतार 2' के कलेक्शन पर टिकी हुई हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed