Avtaar 2 Celeb Review: अक्षय कुमार-वरुण धवन ने जेम्स कैमरून की जादूगरी को किया सलाम, देखें ट्वीट
Avtaar 2 Celeb Review: ‘अवतार 2: द वे ऑफ वॉटर’ (Avatar: The Way of Water) को आज 16 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है। फिल्म को लेकर फैंस के साथ ही कई बॉलीवुड सितारों का रिएक्शन भी सामने आया है। वरुण धवन से लेकर अक्षय कुमार तक सितारों ने ऐसे रिएक्ट किया है।
Avtaar 2 Bollywood Celebs Review
- अवतार 2 को लेकर बॉलीवुड सितारों ने किया रिएक्ट।
- अक्षय कुमार ने अवतार 2 की जमकर तारीफ की।
- वरुण धवन को भी अवतार 2 काफी पसंद आई है।
Avtaar 2 Celeb Review: ‘अवतार 2: द वे ऑफ वॉटर’ (Avatar: The Way of Water) को आज 16 दिसंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है। यह हॉलीवुड की कुछ सबसे मच अवेटेड फिल्मों में से एक है। फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी हाइप बनी हई है, रिलीज से पहले ही फिल्म के लाखों एडवांस टिकट बेची जा चुकी थीं। अब फिल्म को लेकर दर्शकों का पॉजिटिव रिव्यू भी सामने आ रहा है। दर्शकों को फिल्म काफी पसंद आ रही हैं, फिल्म की कहानी से लेकर वीएफएक्स तक सभी ने फैंस का दिल जीत लिया है।
फैंस के साथ ही कई बॉलीवुड सितारों ने भी फिल्म को लेकर अपना रिएक्शन जारी किया है। वरुण धवन से लेकर अक्षय कुमार तक, फिल्म को देखने के बाद कई बॉलीवुड सितारों के होश उड़ गए हैं।
अक्षय कुमार और वरुण धवन ने की जमकर तारीफ
फिल्म अवतार 2 देखने के बाद अक्षय कुमार ने ट्वीट कर अपना रिएक्शन जारी किया है। अक्षय ने अपने ट्वीट में लिखा, 'बीती रात #AvatarTheWayOfWater देखी और भाईसाब, अद्भुत ही इस फिल्म के लिए सही शब्द है। मैं अभी भी इस फिल्म के मैजिक में ही हूं. आपके जीनियस क्राफ्ट के आगे नतमस्तक जेम्स कैमरून, जीते रहिए!'
इसके साथ ही बॉलीवुड स्टार वरुण धवन ने भी फिल्म की जमकर तारीफ की है, वरुण धवन ने लिखा, '#AvatarTheWayOfWater सिनेमा के भविष्य के लिए अभी तक की सबसे महत्वपूर्ण फिल्म रही है। इस तरह के विजुअल्स और भावनाओं को देखकर मेरे होश उड़ गए। जब दुनिया का सबसे बड़ा फिल्ममेकर अपनी फिल्म में एक मैसेज देता है तो काफी बेहतरीन लगता है।
लोगों का मिला जबरदस्त रिव्यू
बता दें कि अवतार 2 को लेकर फैंस का जबरदस्त रिव्यू सामने आ रहा है। फैंस को फिल्म काफी पसंद आ रही हैं। लोगों को मानना है कि फिल्म का सीक्वल बिलकुल जबरदस्त है, कुछ इसी प्रकार की फिल्म की उम्मीद फैंस ने लगाए हुई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited