Avtaar 2 Vs Cirkus Box Office Clash: अवतार 2 की बम्पर बुकिंग से सर्कस की कमाई होगी ठप्प?
Avtaar 2 Vs Cirkus Box Office Clash: बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह क्रिसमस के मौके पर अपनी नई फिल्म सर्कस रिलीज करेंगे। इससे सिर्फ एक हफ्ते पहले जेम्स कैमरून की अवतार 2 रिलीज होगी। क्या अवतार 2 की बम्पर ओपनिंग का असर सर्कस पर पड़ेगा? जानिए ट्रेड एक्सपर्ट्स इस बारे में क्या सोचते हैं...
Avtaar 2 Vs Cirkus Box Office Clash
अवतार 2 और सर्कस की रिलीज में केवल एक हफ्ते का अंतर है। ऐसे में ट्रेड पंडित इन दोनों फिल्मों के बीच होने वाले इनडायरेक्टर क्लैश से परेशान हैं। अगर अवतार 2 को हिन्दी दर्शकों से शानदार रिस्पांस मिलता है तो सर्कस की कमाई पर असर पड़ सकता है। जब इस बारे में ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर से बात की गई तो उन्होंने कहा, 'अवतार 2 की बुकिंग भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के हर बड़े देश में शानदार है। यह साल 2022 की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने के लिए तैयार है। फिल्म को लेकर पॉजिटिव माहौल बन रहा है, जिसका फायदा इसे आने वाले दिनों में मिलेगा। अवतार 2 की एडवांस बुकिंग 40 करोड़ के पार निकल चुकी है, जो आने वाले दिनों में और भी बढ़ेगी। सर्कस की कमाई पर अवतार 2 असर डालेगी। रोहित शेट्टी सर्कस का प्रमोशन बड़े स्केल पर कर रहे हैं लेकिन अवतार 2 नाम की सुनामी सर्कस को नुकसान तो पहुंचाएगी।'
जब तरण आदर्श से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'ऐसा देखा गया है कि एक साथ रिलीज हुई दो फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की। अवतार 2 और सर्कस के बीच तो एक हफ्ते का गैप है। ऐसे में ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है। रोहित शेट्टी मसाला फिल्मों के लिए जाने जाते हैं और उनकी अपनी लॉयल ऑडियंस है। क्रिसमस पर रोहित शेट्टी बॉलीवुड इंडस्ट्री को खुश होने का मौका जरूर देंगे।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें
Bigg Boss 18 Finale Live Streaming: धमाकेदार फिनाले की शूटिंग हुई शुरू, जीत की रेस से कटा इस कंटेस्टेंट का पत्ता
Bigg Boss 18: सलमान खान के चक्कर में बगैर शूटिंग किये सेट से लौटे अक्षय कुमार, लाख बुलाने पर भी नहीं गए वापिस
विवेक ओबेरॉय को सताई सैफ अली खान की चिंता, जिगरी दोस्त को बताया बहादुर, डॉक्टर्स की टीम को सराहा
Dhoom Dhaam Poster: अखबार में निकला यामी गौतम की शादी का विज्ञापन, 'धूम धाम' से दूल्हा ढूंढ रही है एक्ट्रेस
Bigg Boss 18 Grand Finale Voting Online: पसंदीदा शख्स को जिताने के लिए कस लें कमर, भर-भरकर वोट देकर दिलाएं ट्रॉफी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited