Avtaar 2 Vs Cirkus Box Office Clash: अवतार 2 की बम्पर बुकिंग से सर्कस की कमाई होगी ठप्प?
Avtaar 2 Vs Cirkus Box Office Clash: बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह क्रिसमस के मौके पर अपनी नई फिल्म सर्कस रिलीज करेंगे। इससे सिर्फ एक हफ्ते पहले जेम्स कैमरून की अवतार 2 रिलीज होगी। क्या अवतार 2 की बम्पर ओपनिंग का असर सर्कस पर पड़ेगा? जानिए ट्रेड एक्सपर्ट्स इस बारे में क्या सोचते हैं...
Avtaar 2 Vs Cirkus Box Office Clash
Avtaar 2 Vs Cirkus Box Office Clash: हॉलीवुड डायरेक्टर जेम्स कैमरून की बहुप्रतीक्षित मूवी अवतार 2 रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म अवतार 2 को लेकर दुनियाभर में उत्साह देखने को मिल रहा है, जिस कारण ट्रेड एनालिस्ट उत्साहित हैं। ट्रेड एनालिस्ट्स को लगता है कि साल 2022 में फिल्म इंडस्ट्री को हुए नुकसान की भरपायी जेम्स कैमरून कैमरून की अवतार 2 करेगी क्योंकि इसकी एडवांस बुकिंग बहुत ही शानदार है। ट्रेड से सामने आई रिपोर्ट्स की मानें तो अवतार 2 साल 2022 की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने के लिए तैयार है। फिल्म को दर्शकों से मिल रहा जबरदस्त रिस्पांस जहां कुछ लोगों के लिए खुश कर रहा है, वहीं आने वाले दिनों में ये सर्कस के मेकर्स के लिए परेशानी का सबब बन सकता है। 2022 में ज्यादातर बॉलीवुड फिल्में फ्लॉप हुई हैं। रोहित शेट्टी की सर्कस साल के आखिर में रिलीज होगी, जिसके हिट होने की संभावनाओं से कोई इनकार नहीं कर सकता है लेकिन अवतार 2 नाम सुनामी सर्कस का तम्बू उखाड़ सकती है।संबंधित खबरें
अवतार 2 और सर्कस की रिलीज में केवल एक हफ्ते का अंतर है। ऐसे में ट्रेड पंडित इन दोनों फिल्मों के बीच होने वाले इनडायरेक्टर क्लैश से परेशान हैं। अगर अवतार 2 को हिन्दी दर्शकों से शानदार रिस्पांस मिलता है तो सर्कस की कमाई पर असर पड़ सकता है। जब इस बारे में ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर से बात की गई तो उन्होंने कहा, 'अवतार 2 की बुकिंग भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के हर बड़े देश में शानदार है। यह साल 2022 की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने के लिए तैयार है। फिल्म को लेकर पॉजिटिव माहौल बन रहा है, जिसका फायदा इसे आने वाले दिनों में मिलेगा। अवतार 2 की एडवांस बुकिंग 40 करोड़ के पार निकल चुकी है, जो आने वाले दिनों में और भी बढ़ेगी। सर्कस की कमाई पर अवतार 2 असर डालेगी। रोहित शेट्टी सर्कस का प्रमोशन बड़े स्केल पर कर रहे हैं लेकिन अवतार 2 नाम की सुनामी सर्कस को नुकसान तो पहुंचाएगी।'संबंधित खबरें
जब तरण आदर्श से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'ऐसा देखा गया है कि एक साथ रिलीज हुई दो फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की। अवतार 2 और सर्कस के बीच तो एक हफ्ते का गैप है। ऐसे में ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है। रोहित शेट्टी मसाला फिल्मों के लिए जाने जाते हैं और उनकी अपनी लॉयल ऑडियंस है। क्रिसमस पर रोहित शेट्टी बॉलीवुड इंडस्ट्री को खुश होने का मौका जरूर देंगे।'संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Rahul Sharma author
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट ए...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited