Brahmastra 2: अयान मुखर्जी ने शुरू किया 'ब्रह्मास्त्र 2' पर काम, वीडियो शेयर कर दिखाई पहली झलक
Brahmastra 2: अयान मुखर्जी ने अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र 2 और 3 पर काम शुरू कर दिया है। निर्देशक ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में शानदार वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया है। अयान के वीडियो ने फैंस को एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है। यूजर्स सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़े कई सवाल पूछ रहे हैं।
Ayan Mukerji (credit Pic: Instagram)
Brahmastra 2: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म ब्रह्मास्त्र बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी। फिल्म में रणबीर और आलिया की केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। फैंस फिल्म के दूसरे और तीसरे पार्ट के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) ने बह्मास्त्र के रिलीज के एक साल बाद कुछ तस्वीरें शेयर की है। निर्देशक ने अपने इंस्टग्राम पर कुछ एनिमेशन वाली तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा ब्रह्मास्त्र 2 और 3 पर काम चल रहा है।
ये भी पढ़ें- Jawan Worldwide Collection: दूसरे दिन शाहरुख खान की जवान की कमाई में आई गिरावट, कमाए इतने करोड़
निर्देशक की इन तस्वीरों ने दर्शकों की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है। अयान ने इंस्टाग्राम पर कुछ एनिमेटेड कैरेक्टर का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए अयान ने लिखा, ब्रह्मास्त्र पार्ट 2: देव। पिछले कुछ महीनों से ब्रह्मास्त्र 2 और 3 की कहानी पर काम कर रहा हूं। आज के खास दिन पर ब्रह्मास्त्र की टीम की तरह से हम कुछ अपने इंस्पीरेशन की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं।
ब्रह्मास्त्र 2 और 3 पर अयान ने शुरू किया काम
ब्रह्मास्त्र 2 की कहानी में रणवीर के पिता देव की कहानी को दिखाया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में हो सकते हैं। हालांकि मेकर्स ने अभी तक स्टारकास्ट के नाम का खुलासा नहीं किया है। फिल्म के पहले पार्ट में अमिताभ बच्चन, नागार्जुन, रणवीर सिंह, आलिया भट्ट और मौनी रॉय ने मुख्य भूमिका निभाई थी। पिछले साल 9 सितंबर को ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा रिलीज हुई थी। फिल्म के शानदार वीएफएक्स ने दर्शकों का दिल जीत लिया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं।...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited