Brahmastra 2: अयान मुखर्जी ने शुरू किया 'ब्रह्मास्त्र 2' पर काम, वीडियो शेयर कर दिखाई पहली झलक

Brahmastra 2: अयान मुखर्जी ने अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र 2 और 3 पर काम शुरू कर दिया है। निर्देशक ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में शानदार वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया है। अयान के वीडियो ने फैंस को एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है। यूजर्स सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़े कई सवाल पूछ रहे हैं।

Ayan Mukerji (credit Pic: Instagram)

Brahmastra 2: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म ब्रह्मास्त्र बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी। फिल्म में रणबीर और आलिया की केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। फैंस फिल्म के दूसरे और तीसरे पार्ट के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) ने बह्मास्त्र के रिलीज के एक साल बाद कुछ तस्वीरें शेयर की है। निर्देशक ने अपने इंस्टग्राम पर कुछ एनिमेशन वाली तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा ब्रह्मास्त्र 2 और 3 पर काम चल रहा है।

निर्देशक की इन तस्वीरों ने दर्शकों की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है। अयान ने इंस्टाग्राम पर कुछ एनिमेटेड कैरेक्टर का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए अयान ने लिखा, ब्रह्मास्त्र पार्ट 2: देव। पिछले कुछ महीनों से ब्रह्मास्त्र 2 और 3 की कहानी पर काम कर रहा हूं। आज के खास दिन पर ब्रह्मास्त्र की टीम की तरह से हम कुछ अपने इंस्पीरेशन की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं।

ब्रह्मास्त्र 2 और 3 पर अयान ने शुरू किया काम

End Of Feed