Ayan Mukherji के पिता देब मुखर्जी का 83 वर्ष की उम्र में निधन, होली की सुबह दुनिया को कहा अलविदा

Ayan Mukherji Father Deb Mukherjee Father Passed Away: बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर अयान मुखर्जी पर होली की खुशियों के बीच दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। दरअसल, अयान मुखर्जी के पिता और मशहूर एक्टर देब मुखर्जी का निधन हो गया है। 83 वर्ष की उम्र में देब मुखर्जी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

अयान मुखर्जी के पिता का हुआ निधन

अयान मुखर्जी के पिता का हुआ निधन

Ayan Mukherji Father Deb Mukherjee Father Passed Away: बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर अयान मुखर्जी के परिवार पर होली की खुशियों के बीच मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। अयान मुखर्जी के पिता और बॉलीवुड के मशहूर एक्टर देब मुखर्जी (Deb Mukherjee) का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि देब मुखर्जी बीते काफी वक्त से बीमार चल रहे थे। 83 वर्ष की उम्र में देब मुखर्जी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। होली की सुबह 7.30 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली। अयान मुखर्जी (Ayan Mukherji) से जुड़े सूत्रों ने जूम संग बातचीत के दौरान देब मुखर्जी के निधन की पुष्टि की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, देब मुखर्जी (Deb Mukherjee) की तबीयत बीते कई महीनों से खराब चल रही थी। ऐसे में अस्पताल में उनका इलाज जारी था। लेकिन होली की सुबह सोते हुए ही देब मुखर्जी का निधन हो गया। बताया जा रहा है कि देब मुखर्जी का अंतिम संस्कार आज शाम 4.00 बजे मुंबई के विले पार्ले में मौजूद पवन हंस श्मशान गृह में किया जाएगा। बता दें कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में देब मुखर्जी का काफी योगदान है। उन्होंने उन्होंने 'आंसू बन गए फूल', 'अभिनेत्री', 'दो आंखें', 'बातों बातों में', 'कमीने' और 'गुदगुदी' जैसी कई फिल्मों में काम किया है। वहीं अब उनके बेटे अयान मुखर्जी भी सिनेमा को नये आयाम तक पहुंचाने में लगे हुए हैं।

देब मुखर्जी (Deb Mukherjee) को 'नॉर्थ बॉम्बे सार्वजनिक दुर्गा पूजा पंडाल' के लिए भी खूब जाना जाता है, जिसका आयोजन वह और उनका परिवार हर साल जोरों-शोरों से करता है। देब मुखर्जी के साथ-साथ काजोल, रानी मुखर्जी और तनीषा मुखर्जी जैसे कई बड़े सितारे इस आयोजन का हिस्सा बनते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited