इस मॉडल की आंखों में ऐसे डूबे Shoaib Malik कि लग गई शादीशुदा जिंदगी में आग, Sania Mirza संग हुआ तलाक!!

Shoaib Malik-Sania Mirza divorce real reason: कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि शोएब मलिक-सानिया मिर्जा के तलाक की असली वजह मॉडल आयशा उमर हैं। शोएब ने एक साल पहले आयशा संग बोल्ड फोटोशूट कराया था, जिसके दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ी थीं। इसके बाद से ही सानिया-शोएब के बीच दूरियां आने लगी थीं।

इस मॉडल की आंखों में ऐसे डूबे Shoaib Malik कि लग गई शादीशुदा जिंदगी में आग, Sania Mirza संग हुआ तलाक!!

Shoaib Malik-Sania Mirza divorce real reason: पाकिस्तानी क्रिकेट प्लेयर शोएब मलिक और भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा की शादीशुदा जिंदगी इन दिनों खबरों में है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि शोएब और सानिया के बीच तलाक हो चुका है और इन दिनों दोनों अलग-अलग रह रहे हैं। शोएब और सानिया के तलाक से फैंस और परिवार काफी परेशान हैं। इन दोनों ने साल 2010 में शादी रचाई थी और खुशहाल जिंदगी बिता रहे थे। इनकी शादीशुदा जिंदगी में अचानक से ऐसा क्या हुआ कि बात तलाक तक पहुंच गई, यह किसी को नहीं पता था लेकिन अब सुनने में आ रहा है कि पाकिस्तानी मॉडल आयशा उमर की वजह से शोएब मलिक और सानिया मिर्जा की शादीशुदा जिंदगी में आग लगी है।

संबंधित खबरें

आयशा उमर की आंखों में ऐसे डूबे शोएब कि सानिया मिर्जा का प्यार भी नहीं रहा याद

संबंधित खबरें

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शोएब मलिक और आयशा उमर ने बीते साल एक बोल्ड फोटोशूट कराया था। इस फोटोशूट के दौरान आयशा और शोएब की दोस्ती हो गई, जो जल्द ही प्यार में तब्दील हो गई। शोएब ने कुछ वक्त पहले मीडिया को एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि फोटोशूट के दौरान आयशा ने उनकी काफी मदद की। इसी फोटोशूट से शोएब-आयशा के बीच दोस्ती शुरू हुई और दोनों प्यार करने लगे। आयशा संग नजदीकियों के चलते ही शोएब ने सानिया से दूरियां बनानी शुरू कर दीं और बात तलाक तक आ गई।

संबंधित खबरें
End Of Feed