प्लास्टिक सर्जरी कहने वालों पर भड़की Ayesha Takia, ट्रोलर्स को दिया तगड़ा जवाब

Ayesha Takia Brusted over Trollers: अब आयशा ने खुद ट्रोलर्स को जवाब देते हुए लताड़ लगाई है। सुबह, शनिवार को इंस्टाग्राम पर स्टोरी साझा करते हुए अभिनेत्री ने लिखा-"आप इसे कंट्रोल नहीं कर सकते कि लोग

Ayesha Takia Brusted over Trollers

Ayesha Takia Brusted over Trollers: बॉलीवुड अभिनेत्री आयशा टाकिया( Ayesha Takia) इन दिनों इंडस्ट्री से दूर है, लेकिन वह अपनी मौजदूगी से फैंस के बीच छाई रहती हैं। हाल ही में आयशा को अपने बेटे के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई। लंबे समय बाद एक्ट्रेस को देखकर फैंस के होश उड़ गए। उनके बदले अवतार में पहचान पाना थोड़ा मुश्किल हो गया था। मौका देखते ही ट्रोलर्स ने भी उन्हें जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया। किसी ने उन्हें बड़े वजन को लेकर ताने दिए तो कोई उन्हें प्लास्टिक सर्जरी की दुकान कहने लगा। एक्ट्रेस ने परेशान होकर आज सोशल मीडिया पर सबकी क्लास भी लगा दी। आइए आपको बताते हैं आयशा ने क्या कहा

कल आयशा को बदले हुए अवतार में मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया था। उनका चहेरा काफी अजीब नजर आ रहा था , जिसके बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। अब आयशा ने खुद ट्रोलर्स को जवाब देते हुए लताड़ लगाई है। सुबह, शनिवार को इंस्टाग्राम पर स्टोरी साझा करते हुए अभिनेत्री ने लिखा-"आप इसे कंट्रोल नहीं कर सकते कि लोग आपको मौजूदगी को कैसे देखते हैं, आप जो कुछ भी करते हैं या कहते हैं वह उस समय जो कुछ भी वे कर रहे हैं उसके लेंस के माध्यम से फिल्टर किया जाता है, इसमें आप कुछ भी नहीं कर सकते हैं, आप बस अपना काम करते जाइए और प्यार देते जाइए" । इस पोस्ट से जाहिर होता है कि अदाकारा को ट्रोलर्स से कोई फर्क नहीं पड़ता। वह अपने आप को लेकर काफी कॉन्फिडेंट हैं।

बताते चले कि आयशा टाकिया ( Ayesha Takia) को फिल्म "टार्जन-द वन्डर कार" से अपनी अलग पहचान मिली थी। इसके बाद वह कई फिल्मों में नजर आई। जिसमें शामिल है फूल एण्ड फाइनल, सोचा न था, शादी से पहले , वांटेड । इन दिनों वह बड़े पर्दे से दूर हैं।

End Of Feed