Ayushmann Khurana: लगातार तीन फिल्में साइन करने के लिए प्रोड्यूसर ने दिया था ब्लैंक चेक, आयुष्मान ने ये कहकर ठुकराया
Bollywood Actor Ayushmann Khurana: बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना ने एक इंटरव्यू के दौरान बड़ा खुलासा कर दिया है। आयुष्मान खुराना अपनी अगली फिल्म डाक्टर G में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 14 अक्टूबर को रिलीज की जाएगी।
बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना
मुख्य बातें
- बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना ने एक बड़ा खुलासा किया है।
- एक्टर ने बताया जब एक निर्देशक ने उन्हे ब्लैंक चेक दिया था।
- आयुष्मान की फिल्म डॉक्टर जी 14 अक्टूबर को रिलीज होगी।
Bollywood Actor Ayushmann Khurana: बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurana) अपनी जबरदस्त एक्टिंग और कुछ बेहतरीन फिल्मों में अभिनय करने के लिए जाने जाते हैं। अब आयुष्मान अपनी अगली फिल्म डॉक्टर G (Doctor G) में दिखाई देने वाले हैं। फिल्म की रिलीज से पहले एक इंटरव्यू के दौरान आयुष्मान खुराना नें एक बड़ा खुलासा किया है। आयुष्मान ने उस किस्से के बारे में बताया है जब एक निर्माता ने उन्हें एक ब्लैंक चेक देकर उनके साथ तीन फिल्में करने की गुजारिश की थी। हालांकि आयुष्मान ने इस ऑफर को ठुकरा दिया था। संबंधित खबरें
‘मेरे लिए लक्ष्मी से पहले सरस्वती आती है’संबंधित खबरें
बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में आयुष्मान ने कहा, ‘मुझे याद है कि एक निर्माता थे जिसने एक बार मुझे ब्लैंक चेक देकर कहा था 'जितना चाहे ले लो, और हमारे साथ लगातार तीन फिल्में साइन कर लो। कहानी, स्क्रिप्ट वगैरह लिखते रहेंगे'। जिसके बाद आयुष्मान खुराना ने कहा कि 'मेरे लिए लक्ष्मी से पहले सरस्वती आती है'। मेरे लिए स्क्रिप्ट पढ़ना काफी जरूरी है।’संबंधित खबरें
ये हैं मेरा ‘USP’
आयुष्मान खुराना ने आगे बताया कि वह कुछ भी पहले सोचकर नहीं चल सकते वह किसी के लिए भी अपना माइंडसेट नहीं बदल सकते और यही उनका USP है। उन्होंने कहा, ‘मैं ऐसी फिल्में करता हूं जो प्रगतिशील हों। मैं सिनेमा को एक बदलाव करने के जरिए के रूप में देखता हूं। मैं हमेशा से ऐसी ही फिल्में करना चाहता था।संबंधित खबरें
हमेशा जोखिम भरा रहा मेरा करियरसंबंधित खबरें
आयुष्मान ने बताया कि उनका पूरा करियर एक जोखिम भरा रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी सभी हिट फिल्में पहली बार निर्देशन कर रहे डायरेक्टर्स के साथ थी। आयुष्मान ने कहा, ‘पहली बार निर्देशन करने वाले डायरेक्टर अधिक सहयोगी होते हैं और काफी क्रिएटिव भी होते हैं। इसलिए उनके साथ काम करना आसान और मजेदार होता है।’संबंधित खबरें
बता दें कि आयुष्मान की अगली फिल्म डॉक्टर G, 14 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
माधव शर्मा author
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited