An Action Hero Twitter Review: पर्दे पर आयुष्मान ने एक्शन अवतार में जीता फैंस का दिल, फिल्म देखने से पहले जानें कैसी है 'एन एक्शन हीरो'

Ayushmann Khurrana film An Action Hero Twitter review: आयुष्मान खुराना और जयदीप अहलावत की फिल्म एक एक्शन हीरो सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में पहली बार आयुष्मान एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त बज बना हुआ था। आइए जानते हैं ऑडियंस को कैसी लगी फिल्म?

an action hero

Jaideep Ahlawat Ayushmann Khurrana (credit pic: instagram)

Ayushmann Khurrana film An Action Hero Twitter review: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana ) और जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) की फिल्म एक एन एक्शन हीरो (An Action Hero) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म में पहली बार आयुष्मान खुराना एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं। फिल्म में आयुष्मान एक एक्टर का रोल निभा रहे हैं। आयुष्मान अक्सर सामाजिक मुद्दों से जुड़ी फिल्मों पर काम करते हैं। ऐसे में उन्हें एक नए अवतार देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड है। फिल्म का गाना जेदा नशा दर्शकों को खूब पसंद आया था। रिलीज से पहले ही फिल्मों को लेकर जबरदस्त बन बना हुआ था। अगर आप भी इस फिल्म को देखने का प्लान बना रहे हैं तो पहले जान लीजिए रिव्यूज।

एन एक्शन हीरो की कहानी काफी जबरदस्त है। फिल्म में जयदीप अहलवात अपनी शानदार एक्टिंग से आयुष्मान खुराना को पूरी टक्कर दे रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है। फिल्म को ट्विटर पर पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म में मलाइका अरोड़ा का आइटम सॉन्ग भी है। पूरी फिल्म में जयदीप और आयुष्मान खुराना चूहे बिल्ली का खेल खेलते नजर आ रहे हैं।

ट्विटर पर दर्शकों से मिला पॉजिटिव रिस्पॉन्स

एक्ट्रेस मुक्ति मोहन ने अपने ट्विटर पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, आयुष्मान खुराना की फिल्म एन एक्शन हीरो शानदार है।

एक यूजर ने लिखा, एन एक्शन हीरो ने धमाल मचा दिया। फिल्म में बॉलीवुड की इस वक्त की परिस्थिति को बहुत अच्छी तरीके से दिखाया गया है। फिल्म को बड़े शानदार तरीके से पेश किया गया है। आयुष्मान खुराना ने एक्शन अवतार में कमाल कर दिया।

कैमियो रोल में है अक्षय कुमार

दूसरे यूजर ने लिखा, एन एक्शन हीरो में अक्षय कुमार का कैमियो रोल है। ये बात कंफर्म हो गई है। इस फिल्म में भी अक्षय सूर्यवंशी की तरह एयरप्लेन से उतरे हुए नजर आएंगे। इस बात को जानने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited