Vampire Of Vijaynagar: Ayushmann- Rashmika की हॉरर कॉमेडी पर मेकर्स ने शुरू किया काम, जानें कब से होगी फिल्म की शूटिंग

दिनेश विजान की फिल्म वैंपायर ऑफ विजयनगर में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में विजयनगर के सम्राज्य की कहानी को दिखाया जाएगा। फिल्म को आदित्य सरपोतदार निर्देशित करेंगे। मेकर्स इस फिल्म पर जल्द काम शुरू करने वाले हैं। आइए जानते हैं सेलेब्स कब से इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे।

aus

Ayushmann Khurrana and Rashmika Mandanna(credit Pic: Instagram)

बॉक्स ऑफिस पर हॉरर कॉमेडी फिल्मों को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। 'स्त्री 2' (Stree 2) के बाद मेकर्स अब 'वैंपायर ऑफ विजयनगर' (Vampire Of Vijaynagar) पर काम शुरू करने वाले हैं। फिल्म में आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में विजयनगर की कहानी को दिखाया जाएगा। फिल्म का निर्देशन अदित्य सरपोतदार कर रहे हैं। आदित्य ने इससे पहले मुंजा का निर्देशन किया है। मुंजा में शरवरी वाघ और अभय वर्मा ने मुख्य भूमिका निभाई है। वैंपायर ऑफ विजयनगर पर मेकर्स जल्द काम शुरू करने वाले हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म की शूटिंग 10 अक्टूबर से शुरू होगी।
रिपोर्ट के अनुसार, वैंपायर ऑफ विजयनगर में दो अलग-अलग पीरियड को दिखाया जाएगा। आज के समय के नॉर्थ इंडिया और बाद में विजयनगर के इंपायर की शूटिंग होगी। फिल्म का पहला शेड्यूल आज के दौर पर आधारित है। फिल्म के पहले शेड्यूल में नाइट शिफ्ट में काम होगा। प्रोडक्शन टीम ने नॉर्थ इंडिया का सेट बनाया है। फिल्म में आयुष्मान एडवेंटर और स्पोर्ट्स लवर के रूप में नजर आएंगे।
जानें कब से शुरू होगी वैपायर ऑफ विजयनगर की शूटिंग
वहीं, रश्मिका के कैरेक्टर में कई तरह की लेयर होंगी। एक्ट्रेस फिल्म में अनोखे अंदाज में नजर आएंगी। एक्ट्रेस का लुक टेस्ट सितंबर के पहले हफ्ते में होगा। पुराने समय का विजयनगर आज का हंपी शहर है। फिल्म की कहानी विजयनगर के इतिहास से जुड़ी हुई। फिल्में में 14वीं शताबदी के समृद्ध विजयनगर इंपायर की कहानी को दिखाया जाएगा। इस फिल्म को निरेन भट्ट ने लिखा है। भट्ट ने इससे पहले भेड़िया, मुंजा, स्त्री 2 जैसी हिट फिल्मों की कहानी लिखी है। फिल्म अगले साल रिलीज होगी। दिनेश विजान की इस फिल्म के रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited