आयुष्मना-रश्मिका की हॉरर कॉमेडी फिल्म Thama इस दिन होगी सिनेमाघरों में रिलीज, मेकर्स ने शेयर किया वीडियो
Thama Official Announcement: आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म थामा (Thama) की अनाउंसमेंट कर दी है। मेकर्स ने फिल्म के स्टारकास्ट का ऐलान कर दिया है। आइए जानते हैं फिल्म सिनेमाघरों में कब रिलीज होगी।
Ayushmann Khurrana and Rashmika Mandanna (credit Pic: Instagram)
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने अपने अपकमिंग फिल्म 'थामा' (Thama) की ऑफिशियल अनाउसमेंट कर दी है। जुलाई में दिनेश विजान और मुंजा के निर्देशक आदित्य सरपोतदार ने हॉरर कॉमेडी वैम्पायर डायरी के हाथ मिलाया था। मेकर्स ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर किया है। पोस्टर में फिल्म के स्टारकास्ट और रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। इस खबर ने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है। ये भी पढ़ें- गर्लफ्रेंड का हाथ थामे कैफे के बाहर स्पॉट हुए ईशान खट्टर, कपल के प्यार भरे वीडियो पर फैंस ने लुटाया जमकर प्यार
आयुष्मान, रश्मिका और दिनेश विजान ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर फैंस को गुडन्यूज दी। फिल्म में रश्मिका, परेश रावल, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और आयुष्मान खुराना मुख्य भूमिका में हैं। नवाजुद्दीन विलेन के रोल में दिखाई देंगे।
आयुष्मान ने बताई थामा की रिलीज डेट
आयुष्मान की थामा अगले साल दिवाली पर रिलीज होगी। मेकर्स ने रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया। पहले इस फिल्म का नाम द वैम्पायर डायरी थी। बाद में स्त्री 2 के निर्देशक अमर कौशिक ने फिल्म का नाम थामा बताया। दिनेश विजान और आदित्य सरपोतदार साथ में फिर से काम करने के लिए एक्साइटेंड हैं। अभी फिल्म अपनी प्री प्रोडक्शन स्टेज पर है। पहली बार साथ में रश्मिका मंदाना और आयुष्मान खुराना साथ में काम कर रहे हैं। दोनों को साथ में देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेंड हैं। वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो आयुष्मान बॉर्डर 2 में नजर आएंगे। रश्मिका मंदाना इन दिनों सलमान खान के साथ सिकंदर की शूटिंग कर रही है। सलमान और रश्मिका साथ में पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
प्रियंका झा author
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं।...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited