An Action Hero Trailer: आयुष्मान खुराना की फिल्म का जबरदस्त ट्रेलर हुआ रिलीज, एक्शन और कॉमेडी से जीता दिल!

An Action Hero Official Trailer; Ayushmann Khurrana: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की अपकमिंग फिल्म An Action Hero का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है। आयुष्मान की इस फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर फैंस को काफी पसंद आ रहा है। ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन के साथ कॉमेडी भी मौजूद है।

an action hero trailer

an action hero trailer

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
मुख्य बातें
  • आयुष्मान खुराना की फिल्म an Action Hero का ट्रेलर रिलीज।
  • फिल्म के ट्रेलर में आयुष्मान खुराना ने दिखाया जबरदस्त एक्शन।
  • आयुष्मान की यह फिल्म 2 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

An Action Hero Official Trailer: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की अपकमिंग फिल्म An Action Hero का ट्रेलर आज 11 नवंबर 2022 को रिलीज कर दिया गया है। आयुष्मान की फिल्म एन एक्शन हीरो का ट्रेलर से फैंस की उम्मीदों पर खरा उतरता नजर आ रहा है। ट्रेलर में आयुष्मान ने अपने जबरदस्त एक्शन ने फैंस का दिल जीत लिया है। ट्रेलर देखते समय आपको बचपन के चोर-पुलिस वाले खेल की भी याद आ सकती है। जबरदस्त एक्शन के बीच में बॉलीवुड एक्टर जयदीप अहलावत और आयुष्मान की धमाकेदार राइवलरी देखने को मिल रही है। दोनों एक्टर्स की कॉमिक टाइम भी जबरदस्त है।

An Action Hero के ट्रेलर ने मचाया धमाका

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना हर बार अपने तरकश से एक नया तीर निकालते नजर आते हैं। आयुष्मान की एक्टिंग, डांस और सिंगिंग के अलावा उनके स्क्रिप्ट सिलेक्शन का भी हर कोई दिवाना है। इस बार आयुष्मान एक दमदार एक्शन, कॉमेडी ड्रामा फिल्म An Action Hero के साथ सिनेमाघरों पर वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। आज जारी हुए फिल्म के ट्रेलर में आयुष्मान को एक सक्सेसफुल एक्शन हीरो के रूप में दिखाया जा रहा है जिस पर एक व्यक्ति के मर्डर का आरोप लगाया गया है। इसी वजह से हीरो गिरफ्तारी से पहले ही विदेश भाग जाता है।

हालांकि मुश्किलें वहां भी हीरो का पीछा नहीं छोड़ती हैं। जिस व्यक्ति के मर्डर का आरोप हीरो पर लगा है उसका चाहने वाला यानी फिल्म में जयदीप अहलावत का किरदार, हीरो की जान के पीछे हाथ धो कर पड़ गया है। फिल्म An Action Hero का टाइटल देख कर अगर आपको गलतफहमी हो रही है कि फिल्म पूरी तरह से सिर्फ एक्शन पर बेस्ड होने वाली है तो आपको बता दें ऐसा बिलकुल नहीं है। ट्रेलर के बीच में जयदीप और आयुष्मान की कॉमेडी भी नजर आ रही है।

बता दें कि आयुष्मान खुराना की फिल्म 2 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही हैं। फिल्म को लेकर दर्शकों में फिलहाल काफी टाइम है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited