Ayushmann Khurrana ने धांसू कमबैक करने के लिए थामा YRF का हाथ, 'पोशम पा पिक्चर्स' को भी मिला इस डायरेक्टर का साथ
Ayushmann Khurrana Next With YRF: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के फेमस एक्टर आयुष्मान खान (Ayushmann Khurrana) की नेक्स्ट थ्रिलर बेस्ड मूवी के लिए यशराज फिल्म्स और पोषम पा फिल्म्स के बीच पार्टनरशिप हुई है। आयुष्मान खुराना की इस मूवी को डायरेक्ट करने के लिए निर्माताओं ने समीर सक्सेना को चुना है।
Ayushmann Khurrana
Ayushmann Khurrana Next With YRF: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने कदम-कदम पर अपने टैलेंट को प्रूफ किया है। लंबे समय से फैन्स को आयुष्मान खुराना की नई फिल्म का इंतजार है। आयुष्मान खुराना बीते कई दिनों से अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में बने हुए थे। इस नई फिल्म के लिए अब आयुष्मान खान (Ayushmann Khurrana) ने यशराज फिल्म्स के साथ हाथ मिलाया है। आयुष्मान खुराना के इस प्रोजेक्ट को अब पोषम पा पिक्चर्स और आदित्य चोपड़ा के प्रोडक्शन हाउस वाईआरएफ के जरिए पेश किया जाएगा। निर्माताओं को लग रहा है कि वाईआरएफ का साथ मिलने के बाद अब यह मूवी बड़े पर धमाल मचाने में सफल रहेगी।
आयुष्मान खुराना की नेक्स्ट के लिए 'वाईआरएफ' और 'पोषम पा फिल्म्स' के बीच हुई पार्टनरशिप
आयुष्मान खुराना स्टारर को समीर सक्सेना द्वारा डायरेक्ट किया जाएगा। पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार यह फिल्म आयुष्मान खुराना के फैन्स के लिए एक बड़ा सरप्राइज होने वाली है। इस फिल्म के जरिए ऑडियंस को धांसू थ्रिलर एक्सपीरियंस मिलने वाला है। आयुष्मान खान ने सब्जेक्ट बेस्ड मूवीज कर ऑडियंस के दिलों पर राज किया है। ऐसे में अब पोषम पा फिल्म्स और वाईआरएफ के सहयोग के साथ बनने जा रही आयुष्मान खुराना स्टारर एक बेहतरीन थ्रिलर बेस्ड मूवी होगी। इस समय ये मूवी प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो आयुष्मान खुराना को आखिरी बार फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' में देखा गया था। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ अनन्या पांडे लीड रोल में नजर आई थीं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई की थी। आयुष्मान खुराना के पास इस समय फिल्म 'थामा' भी है। यह एक हॉरर कॉमेडी मूवी होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें
जावेद अख्तर के जन्मदिन पर बैठी संगीत की महफ़िल, आमिर खान और फरहान अख्तर ने गाया 'दिल चाहता है'
उर्वशी रौतेला ने डिलीट की सैफ अली खान से मांगी हुई माफी, पेड पीआर पर अचानक भड़की एक्ट्रेस
सैफ अली खान पर एक के बाद एक वार करता चला गया हमलावर, डर के मारे जेह को लेकर करिश्मा के घर चली गई करीना कपूर
Tanu Weds Manu 3 को लेकर R Madhavan ने दिया शॉकिंग रिएक्शन, बोले- 'शायद मुझे नहीं लेना होगा...'
Game Changer Box Office Collection: 8वें दिन पानी मांग गई राम चरण की फिल्म, 3 करोड़ से कम किया कलेक्शन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited