इंडिया के मैच की वजह से फ्लाइट भी हुई लेट, आयुष्मान खुराना ने बताया ऐसा था आखिरी पलों का हाल

​ayushmann khurrana tweet for india vs pak t20 world cup: भारत और पाकिस्तान के बीच जब मैच होता है, तो देश में कैसा आलम होता है, इसी के बारे में आयुष्मान खुराना ने अपने ट्वीट में जिक्र किया है।

ayushmann khurrana

ayushmann khurrana tweet for t20 world Cup: ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में रविवार को हुए भारत और पाकिस्तान (Ind Vs Pak) के बीच टी-20 वर्ल्ड कप का महा मुकाबला यादगार रहा। मैच में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया और दीपावली 2022 पर खुशियों की शौगात दी। पाकिस्तान के खिलाफ जीत का जश्न पूरा भारत मना रहे है और यहां तक कि बॉलीवुड सितारे भी इससे पीछे नहीं है। सेलेब्स भी सोशल मीडिया पर अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं। इसी बीच आयुष्मान खुराना(Ayushmann Khurrana) का ट्वीट खूब सुर्खियां बटोर रहा है।

भारत और पाकिस्तान के बीच जब मैच होता है, तो देश में कैसा आलम होता है, इसी के बारे में आयुष्मान खुराना ने अपने ट्वीट में जिक्र किया है। आयुष्मान खुराना ने ट्वीट कर लिखा, 'यह कहानी मेरी आने वाली पीढ़ियों के लिए है। मैंने हवाई जहाज के उड़ान भरने से ठीक पहले मुंबई-चंडीगढ़ फ्लाइट के अंदर आखिरी दो ओवर देखे...। सभी यात्री अपने सेल फोन से चिपके हुए थे। मुझे यकीन है कि क्रिकेट के दीवाने पायलट ने जानबूझकर उड़ान में 5 मिनट की देरी की और किसी ने इसकी शिकायत नहीं की।'

पाकिस्तान और भारत के बीच टी20 वर्ल्ड कप के मैच के आखिरी लम्हों में हर चीज थम गई थी। क्रिकेट प्रेमी उन लम्हों के गवाह बनना चाहते थे। आयुष्मान खुराना की बात से हर एक क्रिकेट प्रेमी खुद को जोड़कर देख सकता है। विराट कोहली ने अविश्वसीय पारी खेली और अपने दम पर भारत को मैच जिताया।

End Of Feed