आयुष्मान खुराना की आवाज में है 'डॉक्टर जी' का गाना 'ओ स्वीटी स्वीटी', टीजर हुआ रिलीज

बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना आने वाली फिल्म डॉक्टर जी को लेकर चर्चा में हैं। खास बात ये है कि इस फिल्म के गाने 'ओ स्वीटी स्वीटी' को आयुष्मान ने आवाज भी दी है।

मुख्य बातें
आयुष्मान खुराना आने वाली फिल्म डॉक्टर जी को लेकर चर्चा में हैं।
डॉक्टर जी 14 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।
इस फिल्म के गाने 'ओ स्वीटी स्वीटी' को आयुष्मान ने आवाज भी दी है।

Doctor G new song O Sweetie Sweetie: बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना सभी के लिए एक सरप्राइज लेकर आए हैं, दरअसल अभिनेता ने अपनी आने वाली फिल्म डॉक्टर जी से 'ओ स्वीटी स्वीटी' गाने का एक झलक रिलीज किया है, जिसकी खास बात यह है कि उसे खुद आयुष्मान ने गाया है। यह गाना निश्चित रूप से आपके दिलों को पिघला देने वाला है और आपको पूरे गाने को देखने के लिए उत्साहित करने वाला है।

'ओ स्वीटी स्वीटी' राज शेखर के बोल पर अमित त्रिवेदी की एक दिल छू लेने वाली रचना है। जिसमें आयुष्मान की आवाज ने जो जादू पैदा किया है, उसे जोड़ते हुए, गीत भी अपने सौंदर्य और न्यूनतर सेट-अप के साथ एक विजुअल ट्रीट बनकर सामने आया है, जो संगीत प्रेमियों को एक लाइव प्रदर्शन का एहसास देता है। चूंकि गीत असल में अभिनेता के दिल के करीब है, इसलिए वह इसे जल्द से जल्द दर्शकों के सामने लाने के लिए बहुत उत्साहित हैं। इस तरह से टीम डॉक्टर जी एंड जंगली पिक्चर्स ने गाने के स्निपेट को जारी करने और दर्शकों को उत्साहित करने का फैसला किया है।

End Of Feed