'आजाद' रिलीज होने से पहले ही अमन देवगन के हाथ लगी 'झलक', हॉरर कॉमेडी कर रचेंगे इतिहास

Aaman Devgn signs Jhalak Movie: अजय देवगन के भांजे अमन देवगन जल्द ही फिल्म आजाद से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे, जिसमें राशा थडानी भी नजर आएंगी। फिल्म आजाद रिलीज होने से पहले ही अमन देवगन के हाथ झलक नाम की हॉरर कॉमेडी लग गई है, जिसका निर्माण मामा अजय देवगन और पैनोरमा स्टूडियोज मिलकर करेंगे।

Aaman Devgn Jhalak Movie

Aaman Devgn signs Jhalak Movie: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन जनवरी 2025 में अपने भांजे अमन देवगन को इंडस्ट्री में लॉन्च करेंगे। इस फिल्म में अमन देवगन के साथ रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी भी अहम किरदार में दिखेंगी। फिल्म आजाद के गाने और ट्रेलर इस वक्त इंटरनेट पर धूम मचा रहे हैं और यह माना जा रहा है कि अमन-राशा का बॉलीवुड डेब्यू सफल होगा। फिल्म आजाद रिलीज होने से चंद दिन पहले अजय देवगन ने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है और भांजे अमन देवगन के साथ एक हॉरर कॉमेडी मूवी का अनाउंसमेंट किया है, जिसे उनका बैनर पैनोरमा स्टूडियोज के साथ मिलकर बनाएगा।

फिल्म झलक को उमंग व्यास बनाएंगे, जो गुजराती फिल्म झामकुड़ी के लिए जाने जाते हैं। इस फिल्म ने गुजराती बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था और उमंग की काफी तारीफ हुई थी। फिल्म झलक की राइटिंग की बात करें तो इसे मुंज्या के लेखक तुषार लिखेंगे। मुंज्या साल 2024 की स्लीपर हिट थी, जिसने 100 करोड़ का कारोबार किया था। अजय देवगन ने अपने भांजे अमन देवगन के करियर को उड़ाने देने के लिए उमंग और तुषार को बड़ी जिम्मेदारी दी है।

फिल्म झलक का ऐलान करते हुए अजय देवगन ने कहा है, 'शैतान के बाद हम हॉरर जॉनर को एक्सप्लोर करना चाहते थे। यही कारण है कि हमने झलक को बनाने का फैसला लिया है, जो हॉरर-कॉमेडी का मिक्सचर होगी। झलक को एक टैलेंटिड टीम बना रही है, जिस कारण मुझे पूरा भरोसा है कि दर्शकों को ये पसंद आएगी। '

End Of Feed