Tiger Shroff Baaghi 4 First Look Poster: हाथ में शराब की बोतल और कमोड पर बैठे दिखे टाइगर श्रॉफ, 2025 में हिलेंगे सिनेमाघर
Tiger Shroff Baaghi 4 First Look Poster: 18 नवंबर के दिन टाइगर श्रॉफ के फैन्स के लिए एक बेहद ही खुश कर देने वाली खबर सामने आई है। साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन हाउस ने टाइगर श्रॉफ की 'बागी 4' की घोषणा करते हुए इसकी रिलीज डेट और धांसू पोस्टर जारी कर दिया है।
Tiger Shroff Baaghi 4 First Look Poster: बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) को आखिरी बार फिल्म 'गणपत' में देखा गया था। फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया था। 'गणपत' में टाइगर श्रॉफ के साथ कृति सेनॉन और अमिताभ बच्चन को लीड रोल में देखा गया था। 'गणपत' के फ्लॉप होने के बाद अब साजिद नाडियाडवाला ने एक बार फिर टाइगर श्रॉफ की किस्मत को चमकाने का फैसला कर लिया है। साजिद नाडियाडवाला ने 'बागी' फ्रेंचाइजी की अगली कड़ी यानी 'बागी 4' (Baaghi 4) की बड़ी घोषणा कर दी है। निर्माताओं ने फिल्म के धांसू पोस्टर को जारी करते हुए यह भी बताया है कि फिल्म किस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
'बागी 4' की हुई बड़ी घोषणा
साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन हाउस द्वारा टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बागी 4' की बड़ी घोषणा इंस्टाग्राम अकाउंट के माध्यम से की गई है। मेकर्स ने 'बागी 4' का बेहद खतरनाक पोस्टर भी जारी किया है। इस पोस्टर में टाइगर श्रॉफ खून से लथपथ नजर आ रहे हैं। एक हाथ में शराब की बोतल और दूसरे हाथ में कटार लिए टाइगर श्रॉफ इंटेंस लुक में दिख रहे हैं। उन्हें कमोड पर बैठे हुए भी देखा जा सकता है। पोस्टर पर लिखा है कि इस बार यह पहले की तरह नहीं होगा। यह फिल्म अगले साल 5 सितंबर के दिन दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
टाइगर श्रॉफ की 'बागी 4' का निर्देशन ए हर्ष करने वाले हैं। मेकर्स ने फिल्म की ज्यादा डिटेल्स अभी शेयर नहीं की हैं। टाइगर श्रॉफ के साथ 'बागी 4' में लीड एक्ट्रेस के नाम भी खुलासा नहीं हुआ है। वैसे आपको इस फिल्म का ये पोस्टर कैसा लगा? इस बारे में आप अपनी राय हमें कमेंट्स के जरिए भी दे सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIO...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited