30 Years of Baazigar : पहली बार शाहरुख खान से इसी फिल्म के सेट पर मिली थी Kajol Devgan , ट्वीट कर बताया कैसे फिल्म से जुड़ी हैं यादें
30 Years of Baazigar : फिल्म के गाने, डायलॉग आज भी फैंस की जुबान पर है, आज 30 साल पूरे होने के मौके पर फिल्म की एक्ट्रेस काजोल देवगन ने बेहद इमोशनल पोस्ट किया है। ट्विटर पर फिल्म के 30 साल पूरे होने की बधाई देते हुए दिल की बात की है।
Baazigar Completes 30 Years
30 Years of Baazigar : अब्बास मस्तान की 1993 में आई थ्रिलर फिल्म 'बाजीगर' को आज पूरे 30 साल हो गए हैं। शाहरुख खान, शिल्पा शेट्टी और काजोल देवगन स्टार मूवी बाजीगर बड़ी हिट साबित हुई थी। फिल्म के गाने, डायलॉग आज भी फैंस की जुबान पर है, आज 30 साल पूरे होने के मौके पर फिल्म की एक्ट्रेस काजोल देवगन ने बेहद इमोशनल पोस्ट किया है। ट्विटर पर फिल्म के 30 साल पूरे होने की बधाई देते हुए दिल की बात की है।
आज जब शाहरुख खान( Shahrukh Khan) , काजोल ( Kajol Devgan) और शिल्पा शेट्टी ( Shilpa Shetty) स्टारर कल्ट क्लासिक फिल्म बाजीगर ने अपनी रिलीज के 30 साल पूरे कर लिए, तो काजोल ने अपने एक्स हैंडल पर कुछ यादगार तस्वीरें साझा करने के साथ एक हार्दिक नोट लिखा है । यह याद करते हुए कि कैसे फिल्म ने कई चीजों को पहली बार चिह्नित किया, काजोल ने लिखा, “#बाजीगर के 30 साल पूरे हो गए.. यह सेट बहुत सारी पहली चीजों में से एक था.. पहली बार मैंने सरोज जी के साथ काम किया, पहली बार मैं शाहरुख खान से मिली। पहली बार जब मैं अनु मलिक से मिली ... और मैं तब केवल 17 साल की थी जब मैंने फिल्म शुरू की थी.. अब्बास भाई और मस्तान भाई ने वास्तव में मेरे साथ एक पसंदीदा बच्चे की तरह पूरा व्यवहार किया। और मैं जॉनी लीवर और शिल्पा शेट्टी को कैसे भूल सकती हूं..इतनी सारी अच्छी यादें और न रुकने वाली हंसी.. आज तक, हर गाना और डायलॉग मेरे चेहरे पर एक बड़ी मुस्कान लाता है..सिर्फ इसलिए.. #30YearsofBaazigar,” और जोड़ा एक स्माइली इमोजी.
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें
Kalki 2898 AD Part 2: इस महीने से दूसरे पार्ट की शूटिंग होगी शुरू !! प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन ने कसी कमर
Sikandar के सेट से लीक हुआ सलमान खान का वीडियो, काली-पीली टैक्सी से उतरते आए नजर
नोरा फतेही की एयरपोर्ट पर हुई एक आदमी से जोरदार टक्कर, गिरते-गिरते बची एक्ट्रेस
दीपिका पादुकोण की इस ब्लॉकबस्टर मूवी से क्लैश होगी Akshay Kumar की 'Sky Force', 7 सालों बाद फिर दे रही है दस्तक
सैफ अली खान को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर से एक्टर ने की मुलाकात, गले लगाकर किया धन्यवाद
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited