Baby John First Review: वरुण धवन बने 'मास महाराजा', सलमान खान का कैमियो है 'क्रिसमस गिफ्ट'

Baby John Review: बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) अपने करियर की सबसे बड़ी मास एंटरटेनर बेबी जॉन (Baby John) के साथ तैयार हैं, जो इस क्रिसमस सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म बेबी जॉन के प्रोमो और गाने दर्शकों के बीच छा चुके हैं, ऐसे में हर किसी के मन में एक ही सवाल है कि क्या इस क्रिसमस वरुण धवन दर्शकों के दिल-ओ-दिमाग पर छा पाएंगे? आइए आपको इसका जवाब देते हैं...

Baby John Review

Baby John Review: बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) की एक्शन एंटरटेनर बेबी जॉन (Baby John Review in Hindi) सिनेमाघरों में जल्द ही दस्तक देगी। बेबी जॉन में वरुण धवन के साथ वामिका गब्बी और कीर्ति सुरेश जैसी अदाकाराएं भी अहम किरदारों में दिखाई देंगी। फिल्म बेबी जॉन (Baby John Review) का निर्माण एटली (Atlee) ने अपने बैनर तले किया है और इसका डायरेक्शन कलीस (Kalees) ने किया है, जो लम्बे समय से एटली के साथ काम करते रहे हैं। फिल्म बेबी जॉन को मेकर्स ने सेंसर बोर्ड के मेंबर्स के लिए एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी, जिससे सामने आ रही रिपोर्ट्स के अनुसार वरुण धवन क्रिसमस 2024 के मौके पर मास महाराज बनने के लिए तैयार हैं। बेबी जॉन वरुण धवन के करियर की बेस्ट एक्शन एंटरटेनर है, जो दर्शकों का जमकर मनोरंजन करेगी।

ऑलवेज बॉलीवुड ने एक ट्वीट के जरिए बेबी जॉन की जमकर तारीफ की है। ऑलवेज बॉलीवुड के अनुसार, 'हमने फिल्म बेबी जॉन की सेंसर कॉपी देख ली है। अगर कम शब्दों में कहें तो यह वरुण धवन के करियर की बेस्ट एक्शन एंटरटेनर है। सलमान खान का कैमियो वाकई कमाल का है। ये कैमियो रियल क्रिसमस गिफ्ट है। कीर्ति सुरेश ने भी कमाल का काम किया है।' फिल्म बेबी जॉन में सलमान खान का 4-5 मिनट का कैमियो है, जिसको देखने के लिए दर्शक काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। ऑलवेज बॉलीवुड का रिव्यू दर्शकों के सलमान खान के स्पेशल कैमियो के लिए पहले से भी ज्यादा बेसब्र कर देगा।

बताते चलें कि वरुण धवन लम्बे समय से एक्शन स्टार बनने की कोशिश कर रहे हैं। बड़े-बड़े प्रोडक्शन हाउसे उनकी इमेज के चलते उन्हें एक्शन फिल्मों में कास्ट नहीं करते थे लेकिन एटली ने उन पर भरोसा जताया है और रिव्यू के अनुसार वरुण ने उन्हें सही भी साबित किया है। वरुण धवन बेबी जॉन के जरिए एक कॉमेडी हीरो की इमेज तोड़ने में कायमाब होते दिख रहे हैं और जल्द ही वो एक एक्शन हीरो के तौर पर दर्शकों के द्वारा स्वीकार कर लिए जाएंगे।

End Of Feed