Baby John: सलमान खान के धमाकेदार रोल पर बोले वरुण धवन, कहा- 'भाईजान का ये अवतार नहीं देखा...'

Salman Khan in baby john: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की अपकमिंग फिल्म बेबी जॉन (Baby John) को लेकर इन दिनों काफी सुर्खियों चल रही हैं। इस फिल्म ने बड़े पर्दे पर धमाकेदार कलेक्शन करने की उम्मीद बांधी हुई हैं। यहां वरुण धवन के बयान पर नजर डालते हैं जिसमें उन्होने सलमान खान के कैमियो पर बात की है।

Salman Khan Cameo in Baby John

Salman Khan in baby john: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) अपनी अगली एक्शन-ड्रामा फिल्म बेबी जॉन (Baby John) को लेकर इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। इस बीच अब वरुण ने सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के अपनी फिल्म में कैमियो के लेकर खुलकर बात की है। नई दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, वरुण धवन ने सलमान खान के साथ काम करने के अपने एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए कहा, 'यह बेहतरीन है मुझे लगता है कि जब भी आपको इतने बड़े सुपरस्टार, मेगास्टार, इतने बेहतरीन इंसान के साथ काम करने का मौका मिलता है, तो यह हैरान करने वाला होता है।' वरुण धवन ने सलमान के रोल को लेकर भी बात की है, यहां उनके इस बयान पर एक नजर डालते हैं। यह भी पढ़ें- India Economic Conclave 2024: विक्रांत मेस्सी ने इस बड़ी वजह से की थी रिटायरमेंट की अनाउंसमेंट, बोले- 'अगले दिन PM मोदी से मिलना था...'

सलमान खान फिल्म में एक स्पेशल कैमियो में नजर आने के लिए तैयार हैं। वरुण धवन ने खुलासा किया कि सलमान खान का रोल काफी हटकर होने वाला है और इसका फिल्म की कहानी पर भी एक बड़ा इमपैक्ट यकीनन देखने को मिलेगा। वरुण धवन ने आगे कहा, 'यह एटली सर ने उनके लिए तैयार किया है एक बेहतरीन रोल होने वाला है। इस रोल जैसा कुछ भी नहीं है जो पहले देखा गया हो। मैं उनके रोल के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताऊंगा, लेकिन एक बात मैं कह सकता हूं कि उनकी भूमिका का प्रभाव लंबे समय तक रहेगा।'

बेबी जॉन का निर्देशन ए. कालीस्वरन ने किया है और इसमें कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव लीड रोल में नजर आ रहे हैं। यह फिल्म कीर्ति सुरेश की पहली हिंदी फिल्म भी होने वाली है। एटली इस फिल्म को जियो स्टूडियोज और सिने1 स्टूडियोज के साथ मिलकर प्रेसेंट कर रहे हैं।

End Of Feed