Bad Newz के फ्लॉप होने पर निर्देशक आनंद तिवारी ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'मुझे नंबर्स के बारे में इतना नहीं...'

Anand Tiwari Reaction On Bad Newz Failure: विक्की कौशल (Vicky Kaushal), तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की फिल्म बैड न्यूज को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था। लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल नहीं मचा पाई। अब फिल्म की कमाई को लेकर निर्देशक आनंद तिवारी ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।

bad newz

Bad Newz (Credit Pic: instagram)

Anand Tiwari Reaction On Bad Newz Failure: विक्की कौशल (Vicky Kaushal), तृप्ति डिमरी (Triptii Dimri) और एमी विर्क (Amy Virk) की फिल्म 'बैड न्यूज' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में तीनों स्टार्स की केमिस्ट्री ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया। फिल्म में तीनों कलाकारों की परफॉर्मेंस की तारीफ हुई। लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाई नहीं कर पाई। फिल्म का निर्देशन आनंद तिवारी ने किया है। फिल्म के निर्देशक ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में फिल्म की कमाई को लेकर अपना रिएक्शन दिया। निर्देशक ने कहा कि मैं ज्यादा नंबर्स के बारे में ज्यादा नहीं सोचता हूं। मुझे नहीं लगता है कि मैं इसके बारे में बात करने के लिए सही इंसान हूं। ये भी पढ़ें-'इमरजेंसी' की रिलीज रोकने पर भड़की कंगना रनौत,गुस्से में कहा, अगर भिंडरावाले आतंकवादी है तो मेरी फिल्म...

आनंद ने कहा, मेरे लिए जरूरी है कि दर्शक फिल्म को खुलकर एन्जॉय करें। हमारी फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है। फिल्म में रोमांस के साथ-साथ कॉमेडी का तड़का लोगों को काफी पसंद आया है। मेरे लिए यही सबसे ज्यादा जरूरी है। फिल्म को करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है। बैड न्यूज में नेहा धूपिया ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उनके काम को भी दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है।

क्या है बैड न्यूज की कहानी

फिल्म की कहानी तृप्ति यानी सोनाली बग्गा के इर्दगिर्द घूमती है जो heteropaternal superfecundation नाम की मेडिकल कंडीशन से पीड़ित है। फिल्म में रोमांस, ड्रामा और इमोशनंस का भरपूर तड़का दिया गया है। फिल्म के गानों को लोगों ने खूब पसंद किया है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 67 करोड़ की कमाई की है। वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो विक्की इन दिनों अपनी अपकमिंग छावा की शूटिंग में बिजी है। तृप्ति राजकुमार राव के साथ 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' में नजर आएगी। वहीं, एमी भी अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं। एक्टर हाल ही में अक्षय के साथ खेल खेल में नजर आए थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited