Bad Newz: 'तौबा-तौबा' गाने में विक्की कौशल के मूव्स पर फिदा हुईं पत्नी Katrina Kaif, दे डाला मजेदार रिएक्शन

Katrina Kaif React on Vicky Kaushal's Tauba Tauba Song: बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोकप्रिय अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की नई फिल्म 'बैड न्यूज' (Bad Newz) का 'तौबा-तौबा' (Tauba Tauba Song) खूब वायरल हो रहा है। इस गाने पर अब विक्की की पत्नी कैटरीना कैफ ने भी रिएक्शन दे दिया है।

Vicky Kaushal and Katrina Kaif

Vicky Kaushal and Katrina Kaif

Katrina Kaif React on Vicky Kaushal's Tauba Tauba Song: बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल इन दिनों अपनी नई फिल्म 'बैड न्यूज' (Bad Newz) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। मेकर्स ने ट्रेलर रिलीज करने के बाद अब तक फिल्म के दो गाने रिलीज कर चुके हैं। 'बैड न्यूज' के तौबा-तौबा गाने ने सभी लोगों का ध्यान खींचा है। इस गाने में विक्की कौशल के डांस मूव्स की हरकोई तारीफ कर रहा है। इस गाने को पंजाबी सिंगर करण औजला ने गाया है। देखते ही देखते यह गाना लोगों के दिलों पर छा गया है। 'तौबा-तौबा' के वायरल होने के बाद अब विक्की कौशल की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने अपना रिएक्शन दिया है।

फिल्म कंपेनियन के साथ बात करते हुए विक्की कौशल ने बताया कि उनकी सांस में सांस तब आई, जब कैटरीना कैफ ने इस गाने को मंजूरी दी। विक्की कौशल ने आगे यह भी कहा कि उनकी पत्नी यह अच्छी तरह से जानती हैं कि विक्की एक बाराती डांसर हैं और उन्हें डांस करना पसंद है। उन्होंने आगे कहा, 'ऐसा इसलिए है क्योंकि मैं बहक जाता हूं और वह मुझसे कहती है कि रियल लाइफ में यह ठीक है लेकिन मुझे कैमरे के सामने अपनी एनर्जी को बचाने की जरूरत है।'

कैटरीना कैफ से पहले भी विक्की कौशल के 'तौबा-तौबा' गाने पर ऋतिक रोशन, जान्हवी कपूर और सलमान खान सहित कई बॉलीवुड सेलेब्स ने रिएक्शन दिया। फिल्म की बात करें तो यह 19 जुलाई को रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म हेट्रोपैटरनल सुपरफेकंडेशन के इर्द-गिर्द घूमती दिखाई देगी। फिल्म में तृप्ति डिमरी और एमी विर्क भी अहम भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म करण जौहर ने प्रोड्यूस की है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

ललित कुमार author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited