Bade Miyan Chote Miyan: 10 अप्रैल को रिलीज नहीं होगी अक्षय-टाइगर की फिल्म, मेकर्स ने जारी की नई तारीख

Bade Miyan Chote Miyan New Release Date: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की अपकमिंग फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' (Bade Miyan Chote Miyan) की नई रिलीज की घोषणा कर दी है। अब यह फिल्म 10 अप्रैल को नहीं बल्कि 11 अप्रैल के दिन दस्तक देगी।

Bade Miyan Chote Miyan

Bade Miyan Chote Miyan

Bade Miyan Chote Miyan New Release Date: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की नई फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' (Bade Miyan Chote Miyan) 10 अप्रैल के दिन रिलीज होने वाली थी। मगर अब इसकी रिलीज डेट में मेकर्स ने बड़ा बदलाव कर दिया है। 'बड़े मियां छोटे मियां' की नई रिलीज डेट की जानकारी मेकर्स के साथ-साथ अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने भी एक वीडियो जारी करते हुए दी है। यह बदलाव इसलिए किया गया है क्योंकि UAE में ईद 10 अप्रैल को है इसका मलतब हिंदुस्तान में ईद को 11 अप्रैल के दिन मनाया जाएगा।

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने साथ में एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, 'मैं और टाइगर इस वक्त अबू धाबी में हैं। हम लोग यहां अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए आए हुए हैं। तो यहां हमें शेख नहयान के यहां से निमंत्रण आया था इफ्तार के लिए तो हम उनसे मिलने भी गए थे। बहुत मजा आया, बहुत अच्छा लगा।' उन्होंने आगे कहा, 'वहां हमें पता चला कि यूएई ने घोषणा कर दी है कि जो ईद है 10 अप्रैल को होगी। मतलब हिंदुस्तान में 11 अप्रैल को। हमने हमेशा से कहा है कि 'बड़े मियां छोटे मियां' ईद पर ही आएंगे। अपना वादा बरकरार रखते हुए हम आप सबसे नजदीकी सिनेमा हॉल में 11 तारीख को ही मिलेंगे।'

वीडियो में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने सभी को ईद की मुबारकबाद भी दी। बता दें दोनों एक्टर्स की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है। फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन को विलेन के रोल में देखा जाएगा। फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा और मानुषी छिल्लर भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

ललित कुमार author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited