Bade Miyan Chote Miyan: Manushi Chhillar के बाद Akshay Kumar-Tiger Shroff की मूवी में हुई इस हसीना की एंट्री

Manushi Chhillar joins Bade Miyan Chote Miyan: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग मूवी बड़े मियां छोटे मियां में मानुषी छिल्लर के बाद अब अलाया फर्नीचरवाला की एंट्री हो गई है। वो बड़े मियां छोटे मियां में टाइगर श्रॉफ के अपोजिट दिखेंगी। यह अलाया फर्नीचरवाला की पहली एक्शन एंटरटेनर है।

Bade Miyan Chote Miyan: Manushi Chhillar के बाद Akshay Kumar-Tiger Shroff की मूवी में हुई इस हसीना की एंट्री

Manushi Chhillar joins Bade Miyan Chote Miyan: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने पहली बार टाइगर श्रॉफ के साथ अली अब्बास जफर की बड़े मियां, छोटे मियां के लिए हाथ मिलाया है। इस फिल्म को पूजा एंटरटेनमेंट के अंतर्गत प्रोड्यूस किया जाएगा। अली अब्बास जफर इस मूवी को बहुत बड़े स्तर पर बनाएंगे, जिसके लिए अली अब्बास जफर लगातार मेहनत कर रहे हैं। फिल्म बड़े मियां, छोटे मियां के एक्टर्स की बात करें तो इसमें अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के अलावा दो न्यूऐज हीरोइन्स भी नजर आएंगी। कुछ दिनों पहले ही बताया गया था कि अली अब्बास जफर ने बड़े मियां छोटे मियां के लिए मानुषी छिल्लर को साइन किया है। मानुषी के अलावा इसमें एक और नई अदाकारा नजर आएगी। लेटेस्ट खबरों की मानें तो अदाकारा अलाया फर्नीचरवाला फिल्म बड़े मियां, छोटे मियां में दिखाई देंगी।

संबंधित खबरें

फिल्म से जुड़े सूत्र ने पिंकविला को बताया है, 'अलाया फर्नीचरवाला ने अब तक दो फिल्में जवानी जानेमन और फ्रेडी की हैं। उनकी इन दोनों ही फिल्मों में तारीफ हुई है। उनके पास कई सारी फिल्में हैं, जो जल्द ही रिलीज होने वाली हैं। इन फिल्मों के बीच में अलाया के हाथ एक मेगा बजट फिल्म भी लग गई है, जिसका नाम बड़े मियां, छोटे मियां है। यह अलाया फर्नीचरवाला की पहली मसाला एंटरटेनर है, वो इसे करने के लिए भी काफी उत्साहित हैं। इसमें अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ और पृथ्वीराज जैसे कलाकार दिखाई देंगे। फिल्म में वो टाइगर श्रॉफ के अपोजिट दिखाई देंगी।'

संबंधित खबरें

अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, अलाया फर्नीचरवाला और मानुषी छिल्लर स्टारर फिल्म बड़े मियां, छोटे मियां की शूटिंग 17 जनवरी से मुंबई में शुरू होगी। इस फिल्म को अली अब्बास जफर अलग-अलग देशों में शूट करेंगे। कुछ दिनों पहले ही अली अब्बास जफर की टीम ने फिल्म की शूटिंग लोकेशन्स फाइनल की हैं। बॉलीवुड में बहुत कम टू हीरो फिल्में बनती हैं। अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ बॉलीवुड के दो सबसे बड़े एक्शन स्टार्स हैं, ऐसे में बड़े मियां छोटे मियां से उम्मीदें काफी बढ़ जाती हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed