BMCM Box Office Day 1: 'मैदान' को चित्त कर अक्षय और टाइगर की फिल्म ने की बंपर ओपनिंग, डबल डिजिट से खोला खाता

Bade Miyan Chote Miyan Box Office Collection Day 1: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। ईद पर 'बड़े मियां छोटे मियां' ने तूफान मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। खास बात तो यह है कि फिल्म ने पहले दिन बंपर ओपनिंग भी की।

'बड़े मियां छोटे मियां' ने की बंपर ओपनिंग

Bade Miyan Chote Miyan Box Office Collection Day 1: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे चुकी है। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ने ईद पर सिनेमाघरों में अपना जलवा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। खास बात तो ये है कि एक्शन और थ्रिलर से भरपूर 'बड़े मियां छोटे मियां' (Bade Miyan Chote Miyan) ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग की है। फिल्म ने डबल डिजिट के साथ खाता खोलते हुए 'मैदान' को चित्त कर दिया है। इसके साथ ही अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की 'बड़े मियां छोटे मियां' ने 'शैतान' और 'क्रू' का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया।

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की 'बड़े मियां छोटे मियां' (Bade Miyan Chote Miyan) ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धांसू कमाई करते हुए 15.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। हालांकि सलमान खान की ईद पर रिलीज हुई फिल्मों के मुकाबले 'बड़े मियां छोटे मियां' की ओपनिंग बेहद कम रही। वहीं बात करें अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म की ऑक्युपेंसी की तो ईद के बावजूद सिनेमाघरों में 30 से 35 प्रतिशत की ही ऑक्युपेंसी दर्ज की गई।

End Of Feed