Bade Miyan Chote Miyan: अली अब्बास जफर को वाशु भगनानी ने बताया फ्रॉड डायरेक्टर, पुलिस ने भी दर्ज की FIR
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां छोटे मिया को लेकर खड़ा हुआ विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच अब फिल्म के प्रोड्यूसर वाशु भगनानी ने डायरेक्टर अली अब्बास जफर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी है। यहां इसपर नजर डालते हैं।
Bade Miyan Chote Miyan controversy
Bade Miyan Chote Miyan controversy: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) स्टारर फिल्म बड़े मियां छोटे मियां बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई है। फिल्म को दर्शकों ने बिल्कुल पसंद नहीं किया है। हालांकि यह फिल्म अपने रिलीज के वक्त इतना चर्चा में नहीं थी, जितना अब अपने विवादों के कारण लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। इसकी रिलीज के महीनों बाद, पूजा एंटरटेनमेंट के वाशु भगनानी ने निर्देशक अली अब्बास जफर और बाकी कुछ लोगो के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं, उन पर फिल्म बनाने के दौरान धोखाधड़ी, फाइनेंशियल हेर-फेर और गलत व्यवहार का आरोप लगाया है। अब भगनानी ने जफर के खिलाफ कई आरोप लगाते हुए एफआईआर भी दर्ज कराई है। यहां सोशल मीडिया पर वायरल इस खबर पर एक नजर डालते हैं। यह भी पढ़ें- Pushpa 2 Box Office Day 4 (Hindi): 'क्यों पड़े हो चक्कर में कोई नहीं है टक्कर में' चौथे दिन पुष्पा 2 ने किया ये कारनामा
फ्री प्रेस जर्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एफआईआर आधिकारिक तौर पर 8 दिसंबर को बांद्रा में दर्ज की गई थी। यह एक्शन वाशु भगनानी के आरोंपो के बाद लिया गया है। उनकी याचिका के बाद, अदालत ने 2 दिसंबर, 2024 को एक आदेश जारी किया था। इसके जवाब में बांद्रा पुलिस ने अली अब्बास जफर, को प्रोड्यूसर हिमांशु मेहरा और फाइनेंशियल लीड एकेश रणदिवे के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
आरोपों में आईपीसी के तहत कई गंभीर अपराध जैसे धारा 120 बी (आपराधिक साजिश), धारा 406 (आपराधिक धोखाधड़ी), धारा 420 (धोखाधड़ी), धारा 464 (झूठे डॉक्यूमेंट बनाना), धारा 468 (धोखाधड़ी के लिए प्लानिंग) , धारा 471 (जाली दस्तावेज का उपयोग करना), धारा 500 (मानहानि), और धारा 506 (आपराधिक धमकी) भी शामिल हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें
जावेद अख्तर के जन्मदिन पर बैठी संगीत की महफ़िल, आमिर खान और फरहान अख्तर ने गाया 'दिल चाहता है'
उर्वशी रौतेला ने डिलीट की सैफ अली खान से मांगी हुई माफी, पेड पीआर पर अचानक भड़की एक्ट्रेस
सैफ अली खान पर एक के बाद एक वार करता चला गया हमलावर, डर के मारे जेह को लेकर करिश्मा के घर चली गई करीना कपूर
Tanu Weds Manu 3 को लेकर R Madhavan ने दिया शॉकिंग रिएक्शन, बोले- 'शायद मुझे नहीं लेना होगा...'
Game Changer Box Office Collection: 8वें दिन पानी मांग गई राम चरण की फिल्म, 3 करोड़ से कम किया कलेक्शन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited