Bade Miyan Chote Miyan: हाथ में बंदूक लिये दुश्मनों से लोहा लेने निकले अक्षय-टाइगर, नया पोस्टर हुआ रिलीज

Bade Miyan Chote Miyan New Poster: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अक्षय कुमार ने अपनी फिल्मों से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। वह टाइगर श्रॉफ के साथ 'बड़े मियां छोटे मियां' में तूफान मचाने के लिए तैयार हैं। हाल ही में फिल्म से जुड़ा पोस्टर भी रिलीज हुआ है।

'बड़े मियां छोटे मियां' का पोस्टर हुआ रिलीज

Bade Miyan Chote Miyan New Poster: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अक्षय कुमार ने अपनी फिल्मों से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। जल्द ही अक्षय कुमार (Akshay Kumar), टाइगर श्रॉफ संग बड़े पर्दे पर तूफान मचाने वाले हैं। उनकी फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' (Bade Miyan Chote Miyan) इस साल ईद पर तूफान मचाने के लिए तैयार है। खास बात तो यह है कि उनकी फिल्म का टीजर भी 24 जनवरी को रिलीज के लिए तैयार है। लेकिन टीजर से पहले 'बड़े मियां छोटे मियां' का पोस्टर सामने आया है, जिसमें अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) का अंदाज देखने लायक रहा।

'बड़े मियां छोटे मियां' (Bade Miyan Chote Miyan) के हाल ही में रिलीज हुए पोस्टर में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) बंदूक ताने जबरदस्त अंदाज में नजर आए। अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से बड़े मियां छोटे मियां का पोस्टर शेयर किया। उन्होंने पोस्टर के कैप्शन में लिखा, "जब दुनिया को बचाने की बात आए, तेरे पीछे तेरा यार खड़ा है। 'बड़े मियां छोटे मियां' का टीजर कल आ रहा है।"

बता दें कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ की 'बड़े मियां छोटे मियां' (Bade Miyan Chote Miyan) में पृथ्वीराज सुकुमारन, मानुषी छिल्लर, अलाया एफ और सोनाक्षी सिन्हा भी अहम भूमिका अदा करती दिखाई देंगी। फिल्म का नाम भले ही 1998 में आई 'बड़े मियां छोटे मियां' से मिलता है, लेकिन ये मूवी पूरी तरह से अलग होने वाली है। साथ ही मूवी में भरपूर मात्रा में एक्शन व थ्रिलर देखने को मिलेगा। पूजा एंटरटेनमेंट्स के बैनर तले बनी 'बड़े मियां छोटे मियां' को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है।

End Of Feed