Bade Miyan Chote Miyan: विलेन बनकर Akshay-Tiger के छक्के छुड़ाएंगे Prithviraj Sukumaran, होगी कड़ी टक्कर

Prithviraj Sukumaran Role in Bade Miyan Chote Miyan: ताजा मिल रही जानकारी के अनुसार अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' (Bade Miyan Chote Miyan) से पृथ्वीराज सुकुमारन (Prithviraj Sukumaran) के किरदार की डिटेल्स सामने आ गई हैं। इस फिल्म में उन्हें विलेन के रोल में देखा जाएगा।

Bade Miyan Chote Miyan

Bade Miyan Chote Miyan

Prithviraj Sukumaran Role in Bade Miyan Chote Miyan: बॉलीवुड एक्टर्स जिस तरह साउथ की फिल्मों में अहम किरदार निभाकर अपनी पहचान बना रहे हैं। दूसरी ओर साउथ एक्टर्स की भी एंट्री बॉलीवुड की फिल्मों में होती नजर आ रही है। इस समय पृथ्वीराज सुकुमारन फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' (Bade Miyan Chote Miyan) में अपने किरदार को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो पृथ्वीराज सुकुमारन (Prithviraj Sukumaran) को अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) स्टारर में नेगेटिव रोल में देखा जाएगा। इस खबर ने फैन्स के बीच फिल्म को देखने का उत्साह और भी बढ़ा दिया है। पृथ्वीराज को इससे पहले भी कई बॉलीवुड फिल्मों में नेगेटिव रोल में देखा जा चुका है।
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक पृथ्वीराज सुकुमारन एआई और ड्रोन से निपटने वाले एक रोबोटिक वैज्ञानिक की भूमिका निभाते दिखाई देंगे। फिल्म में उनका नेगेटिव रोल होगा। मेकर्स ने पृथ्वीराज के लिए एक स्पेशल लुक भी तैयार कर लिया है, जिसको जल्द ही फैन्स के बीच पेश किया जाएगा। मेकर्स का यह भी कहना है कि टीम ने ऑडियंस का उत्साह बढ़ाने के लिए कई चीजों का खुलासा नहीं किया है और धीरे-धीरे इन्हें पेश करेंगे।
'बड़े मियां छोटे मियां' से पहले पृथ्वीराज सुकुमारन फिल्म 'नाम शबाना', 'अय्या' और 'औरंगजेब' जैसी कई फिल्मों में विलेन के रोल में दिखाई दे चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अगले साल रिपब्लिक डे पर फिल्म का टीजर पेश किया जाएगा। यह फिल्म 2024 में ईद के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

Lalit Kumar author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited