Katrina Kaif की झोली में गिरी थी Bade Miyan Chote Miyan, इस एक वजह से नहीं किया अक्षय-टाइगर संग काम
Katrina Kaif Was First Choice For Bade Miyan Chote Miyan: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर 'बड़े मियां छोटे मियां' की रिलीज में 7 दिन ही बाकी रह गए हैं। बता दें कि ये मूवी कैटरीना कैफ को भी ऑफर हुई थी। इसका खुलासा अली अब्बास जफर ने किया है।
'बड़े मियां छोटे मियां' को ठुकराकर बैठी हैं कैटरीना कैफ
Katrina Kaif Was First Choice For Bade Miyan Chote Miyan: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ इन दिनों फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' की तैयारी में लगे हुए हैं। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की ये मूवी 10 अप्रैल को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में उनके साथ-साथ सोनाक्षी सिन्हा, अलाया एफ और मानुषी छिल्लर भी मुख्य भूमिका अदा करती नजर आएंगी। लेकिन हाल ही में अली अब्बास जफर ने 'बड़े मियां छोटे मियां' (Bade Miyan Chote Miyan) को लेकर खुलासा किया है। अली अब्बास जफर ने 'बड़े मियां छोटे मियां' को लेकर बताया है कि फिल्म में एक्ट्रेस के तौर पर सबसे पहले कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) को चुना गया था।
यह भी पढ़ें: Welcome To The Jungle: अक्षय कुमार स्टारर में हुई इस दिग्गज अदाकारा की एंट्री, जानिए नाम
अली अब्बास जफर ने न्यूज 18 संग बातचीत के दौरान बताया कि 'बड़े मियां छोटे मियां' (Bade Miyan Chote Miyan) की लीड एक्ट्रेस के लिए सबसे पहले कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) को चुना गया था। लेकिन उन्होंने मूवी करने से साफ इंकार कर दिया। इस सिलसिले में उन्होंने आगे कहा, "वो हमारी मूवीज नहीं कर पाईं, क्योंकि उनका शेड्यूल पहले से ही बहुत बिजी चल रहा था। मैं उम्मीद करता हूं कि मेरी अगली फिल्म के लिए वह अपनी डेट जरूर खाली रखेंगी।" बता दें कि कैटरीना कैफ ने कई फिल्मों में अली अब्बास जफर के साथ काम किया है। इस लिस्ट में 'टाइगर जिंदा है', 'मेरे ब्रदर की दुल्हन' और 'भारत' तक शामिल हैं।
अली अब्बास (Ali Abbas Zafar) जफर ने मीडिया संग बातचीत में बताया कि उनकी और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की बातों की शुरुआत हमेशा ही शिकायतों से होती है। हालांकि इस दौरान डायरेक्टर ने जमकर उनकी तारीफ भी की। अली अब्बास जफर ने कहा, "एक एक्टर के तौर पर कैटरीना ने कभी भी निराश नहीं किया है। मेरी इच्छा यही है कि मैं कैटरीना के साथ जल्द से जल्द काम करूं।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
आशना मलिक author
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी ह...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited