Bade Miyan Chote Miyan: Tiger Shroff-Akshay Kumar ने शूटिंग खत्म होते ही कपड़े उतारकर कराया फोटोशूट, देखें वायरल PIC
Tiger-Akshay wrapped Bade Miyan Chote Miyan: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने बड़े मियां छोटे मियां (Bade Miyan Chote Miyan) की शूटिंग पूरी कर ली है। दोनों स्टार्स पिछले कुछ दिनों से जॉर्डन में बड़े मियां छोटे मियां की शूटिंग कर रहे थे। अक्की-टाइगर ने एक फनी फोटो शेयर करके फैंस को इस बात की जानकारी दी है।
Bade Miyan Chote Miyan Tiger Shroff-Akshay Kumar
Tiger-Akshay wrapped Bade Miyan Chote Miyan: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपने मजाकिया अंदाज के लिए पूरी इंडस्ट्री में फेमस हैं। उनका मजाकियापन डायरेक्टर्स फिल्मों में भी काफी यूज करते हैं। अक्षय कुमार का ये अंदाज सोशल मीडिया पर भी काफी फेमस है। अक्की को यह अच्छी तरह से पता है, जिस कारण वो कई दफा ऐसी ही मजेदार पोस्ट कर देते हैं। अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक नई तस्वीर शेयर की है, जो बड़े मियां छोटे मियां के सेट की है। अक्की ने इस फोटो के जरिए बताया है कि उन्होंने फिल्म बड़े मियां छोटे मियां की शूटिंग पूरी कर ली है। अक्षय कुमार ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें वो टाइगर श्रॉफ और बाकी सपोर्टिंग कास्ट के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। संबंधित खबरें
अक्षय कुमार ने फिल्म बड़े मियां छोटे मियां (Bade Miyan Chote Miyan) के सेट से फोटो शेयर करते हुए लिखा है, 'मैं पुराने मीम्स से बोर हो गया हूं....इसीलिए आपके लिए कुछ नया पोस्ट कर रहा हं। इस तरह से हमने बड़े मियां छोटे मियां का यादगार शेड्यूल खत्म किया। हमने डेड समुंद्र, जॉर्जिया के पास बड़े मियां छोटे मियां का आखिरी शेड्यूल पूरा किया है।'संबंधित खबरें
ईद 2024 पर रिलीज होगी टाइगर-अक्षय की बड़े मियां छोटे मियां
अभिनेता अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की बड़े मियां छोटे मियां इस साल ईद के मौके पर रिलीज होगी। अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने कुछ दिनों पहले एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान यह साफ किया है कि इस साल ईद पर सलमान खान नहीं बल्कि वो आएंगे और उनके साथ टाइगर श्रॉफ भी होंगे।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Rahul Sharma author
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट ए...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited