BMCM V/S Maidan के क्लैश पर क्या बोले ट्रेड एनालिस्ट , जाने किसे बताया हिट और कौन सी फिल्म होगी फ्लॉप

BMCM V/S Maidan Clash : ये दोनों फिल्में एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं, दोनों फिल्मों के ट्रेलर को फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। वहीं अब दोनों फिल्मों में से कौन सी फिल्म हिट होगी ये तो जनता का फैसला होगा लेकिन इससे पहले फिल्म समीक्षकों ने फिल्म के क्लैश पर अपना नजरिया बताया है।आइए जानते हैं उनके हिसाब से कौन सी फिल्म होगी हिट।

BMCM V/S Maidan Clash
BMCM V/S Maidan Clash : बॉलीवुड में एक बाद एक धांसू फिल्में रिलीज होने जा रही है । इस बार ईद के मौके पर जो फिल्म थिएटर पर कब्जा करेगी वो है अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की बड़े मियां छोटे मियां और अजय देवगन( Ajay Devgan) की मैदान( Maidan) । ये दोनों फिल्में एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं, दोनों फिल्मों के ट्रेलर को फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। वहीं अब दोनों फिल्मों में से कौन सी फिल्म हिट होगी ये तो जनता का फैसला होगा लेकिन इससे पहले फिल्म समीक्षकों ने फिल्म के क्लैश पर अपना नजरिया बताया है।आइए जानते हैं उनके हिसाब से कौन सी फिल्म होगी हिट।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श( Taran Adarsh) का कहना है कि बड़े मियां छोटे मियां और मैदान दोनों फिल्मों का कंटेन्ट बिल्कुल अलग है, दोनों की कहानी अलग है और फिल्म को देखने वाली पब्लिक भी अलग है। लेकिन दोनों ही फिल्में बड़े स्टार्स की हैं जिनकी अपनी अलग फैन फॉलोईग है। आजकल उन्हीं एक्शन फिल्मों को पसंद किया जाता है जिनका ट्रेलर जनता को पसंद आता है और बड़े मियां छोटे मियां का ट्रेलर जनता को पसंद आया है। इसके अलावा मैदान एक स्पोर्ट्स ड्रामा है जिसकी कहानी लोगों को आकर्षित कर सकती है। यह एक वेट एंड वाच स्थिति बन गई है।
ट्रेड पंडित अतुल मोहन( Atul Mohan) का कहना है कि दोनों ही फिल्में हिट हो सकती हैं। ईद पर दो बड़े स्टार्स अक्षय कुमार और अजय देवगन का क्लैश हो रहा है, फिल्म बुधवार को रिलीज हो रही है और आने वाली लंबी छुट्टी पर इसका फायदा मिलने वाला है। लेकिन यह इस पर भी निर्भर करता है कि दोनों फिल्मों में से किसे स्क्रीन ज्यादा मिलती है। अतुल ने आगे कहा कि बड़े मियां छोटे मियां लोगों की पहली पसंद हो सकती है क्योंकि यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म है। कौन सी फिल्म फैंस को अपनी और खींच पाती है यह तो रिलीज के बाद ही पता चलेगा।
End Of Feed