रिकॉर्ड तोड़ने पर Bahabali 2 के मेकर्स ने लुटाया शाहरुख खान की Pathaan पर प्यार, कहा- 'इस बात से खुशी है..'

Pathaan Total Box Office Collection: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की फिल्म पठान (Pathaan) ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में सारे रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। पठान ने अब हिन्दी भाषा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी बाहुबली 2 का भी रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

Pathaan breaks Bahubali 2 Record

Pathaan breaks Bahubali 2 Record

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
मुख्य बातें
  • शाहरुख खान की फिल्म पठान ने तोड़ा बाहुबली 2 का रिकॉर्ड।
  • बाहुबली 2 के मेकर्स ने पठान की स्टार कास्ट को दी बधाई।
  • पठान हिन्दी भाषा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।

Pathaan breaks Bahubali 2 Record: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में सारे रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहन स्टारर पठान ने अब बाहुबली 2 का 6 साल पुराना रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। पठान, हिन्दी भाषा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी बन गई है। अब तक बाहुबली 2 के नाम ये बड़ा रिकॉर्ड दर्ज था। पठान ने इस बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया है, जिसपर अब बाहुबली के मेकर्स ने भी शाहरुख खान और फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद को बधाई दी है। पठान को 25 जनवरी 2023 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। फिल्म की रिलीज के साथ ही शाहरुख खान की इस फिल्म ने एक के बाद एक कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। आइए बाहुबली 2 के मेकर्स के बयान पर एक नजर डालते हैं।

'हमे इस बात की खुशी हैं'

पठान की सक्सेस पर ट्वीट करते हुए बाहुबली 2 के निर्माता शोभु यरालगदा ने लिखा, 'शाहरुख खान, निर्देशक सिद्धार्थ आनंद और यशराज मेकर्स समेत फिल्म पठान की पूरी टीम को बाहुबली 2 के नेट हिंदी कमाई का रिकॉर्ड अपने नाम करने के लिए बधाई देते हैं। रिकॉर्ड्स टूटने के लिए ही बनते हैं और हम इस बात से काफी खुश हैं कि यह रिकॉर्ड किंग खान ने तोड़ा है।' फिल्म निर्माता का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस बाहुबली 2 के मेकर्स की दरियादिली की दाद दे रहे हैं।

बॉक्स ऑफिस किंग बनी पठान

शाहरुख खान की एक्शन फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस किंग बन गई हैं। अभी तक हिन्दी भाषा में सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड प्रभाष की फिल्म बाहुबली 2 के नाम दर्ज था। फिल्म ने 511 करोड़ की कमाई की थी, जबकी अब शाहरुख खान की फिल्म पठान ने इस रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 512 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है। फैंस भी शाहरुख खान और पठान की पूरी टीन को जमकर बधाई दे रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited