Bal Naren: 14 अक्टूबर को रिलीज हो रही बाल नरेन, स्वच्छ भारत अभियान पर बेस्ड है कहानी
bal naren inspired by swachh bharat abhiyan: बाल नरेन के बारे में दीपक बताते है, 'बाल नरेन समाज को झकझोर कर रख देगी। हम ऐसी फिल्में बनाने में विश्वास करते हैं जिसमें मजबूत सामाजिक संदेश हो और जो आज हमारे देश में बहुत जरूरी बदलाव लाने की क्षमता रखती हो।'
bal naren
समाज को झकझोर देगी बाल नरेन
निर्माता दीपक मुकुट को धाकड़, मुल्क और कई अन्य फिल्मों के लिए जाना जाता है। बाल नरेन के बारे में दीपक बताते है, 'बाल नरेन समाज को झकझोर कर रख देगी। हम ऐसी फिल्में बनाने में विश्वास करते हैं जिसमें मजबूत सामाजिक संदेश हो और जो आज हमारे देश में बहुत जरूरी बदलाव लाने की क्षमता रखती हो। हमें इस फिल्म के लिए अपनी इंडस्ट्री से भी सभी समर्थन की जरूरत है।'
'हर जगह सफाई की जरूरत है' - दीपक मुकुट
इस बारे में बात करते हुए कि क्या फिल्म को सरकार से कोई समर्थन मिला है। दीपक मुकुट ने कहा, 'मुझे लगता है कि अगर सरकार पैड और शौचालय जैसे विषय का समर्थन करती है जो अभी भी समाज के एक विशेष वर्ग को संबोधित कर रहे हैं, हमारी फिल्म हर वर्ग के लिए है चाहे वह जवान हो, बूढ़ा हो, अमीर हो या गरीब। हर जगह सफाई की जरूरत है और लोगों को जागरूक करने की जरूरत है। इससे पहले, हमने मुल्क, शादी में जरूर आना, फॉरेंसिक जैसी फिल्में बनाई हैं जो सामाजिक रूप से संचालित और समीक्षकों द्वारा प्रशंसित हैं।'
बाल नरेन पर निर्माता दीपक मुकुट कहते हैं, 'हमारे पास हमारे पीएम द्वारा दिया गया, एक शानदार स्वच्छ भारत मंत्र है और हमें इसे आगे बढ़ाने की जरूरत है।' स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरित फिल्म बाल नरेन 14 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म का ऑफिशियल पोस्टर रिलीज कर दिया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें
Bigg Boss 18 Finale Live Streaming: करण वीर मेहरा के हाथ लगी चमचमाती ट्रॉफी, सलमान खान के शो में दर्ज की जीत
Bigg Boss 18: करण वीर मेहरा के हाथ में ट्रॉफी देख खुशी से झूम उठे फैंस, जश्न में चूर होकर बोले-जीत का असली हकदार
Bigg Boss 18: सलमान खान के शो में ट्रॉफी के हकदार बने करण वीर मेहरा, विवियन डीसेना को मिली मात
Bigg Boss 18 Finale Rajat Dalal Out: लोगों को नहीं हो रहा बिग बॉस के फैसले पर विश्वास, लोगों ने कहा 'खेला हो गया'
Bigg Boss 18 Grand Finale: टॉप 3 में आकर बाहर हुआ दर्शकों का ये चहीता, करीब आकर टूट गया ट्रॉफी जीतने का सपना
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited