Bal Naren: 14 अक्टूबर को रिलीज हो रही बाल नरेन, स्वच्छ भारत अभियान पर बेस्ड है कहानी
bal naren inspired by swachh bharat abhiyan: बाल नरेन के बारे में दीपक बताते है, 'बाल नरेन समाज को झकझोर कर रख देगी। हम ऐसी फिल्में बनाने में विश्वास करते हैं जिसमें मजबूत सामाजिक संदेश हो और जो आज हमारे देश में बहुत जरूरी बदलाव लाने की क्षमता रखती हो।'
bal naren
Bal Naren Film: मुल्क के निर्माता दीपक मुकुट एकबार फिर से वापस आ रहे हैं। दीपक मुकुट फिल्म बाल नरेन लेकर आ रहे हैं जो कि 14 अक्टूबर को रिलीज होने के लिए तैयार है। दीपक मुकुट बताते हैं, 'यह सिर्फ एक फिल्म नहीं है बल्कि एक विचार प्रक्रिया है जो समाज को हिला देगी।' निर्देशक पवन नागपाल द्वारा निर्देशित और सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट के दीपक मुकुट द्वारा निर्मित, फिल्म में यज्ञ भसीन, बिदिता बाग, रजनीश दुग्गल, गोविंद नामदेव और विंदू दारा सिंह शामिल हैं। फिल्म का पोस्टर रिलीज हुआ है।
समाज को झकझोर देगी बाल नरेन
निर्माता दीपक मुकुट को धाकड़, मुल्क और कई अन्य फिल्मों के लिए जाना जाता है। बाल नरेन के बारे में दीपक बताते है, 'बाल नरेन समाज को झकझोर कर रख देगी। हम ऐसी फिल्में बनाने में विश्वास करते हैं जिसमें मजबूत सामाजिक संदेश हो और जो आज हमारे देश में बहुत जरूरी बदलाव लाने की क्षमता रखती हो। हमें इस फिल्म के लिए अपनी इंडस्ट्री से भी सभी समर्थन की जरूरत है।'
'हर जगह सफाई की जरूरत है' - दीपक मुकुट
इस बारे में बात करते हुए कि क्या फिल्म को सरकार से कोई समर्थन मिला है। दीपक मुकुट ने कहा, 'मुझे लगता है कि अगर सरकार पैड और शौचालय जैसे विषय का समर्थन करती है जो अभी भी समाज के एक विशेष वर्ग को संबोधित कर रहे हैं, हमारी फिल्म हर वर्ग के लिए है चाहे वह जवान हो, बूढ़ा हो, अमीर हो या गरीब। हर जगह सफाई की जरूरत है और लोगों को जागरूक करने की जरूरत है। इससे पहले, हमने मुल्क, शादी में जरूर आना, फॉरेंसिक जैसी फिल्में बनाई हैं जो सामाजिक रूप से संचालित और समीक्षकों द्वारा प्रशंसित हैं।'
बाल नरेन पर निर्माता दीपक मुकुट कहते हैं, 'हमारे पास हमारे पीएम द्वारा दिया गया, एक शानदार स्वच्छ भारत मंत्र है और हमें इसे आगे बढ़ाने की जरूरत है।' स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरित फिल्म बाल नरेन 14 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म का ऑफिशियल पोस्टर रिलीज कर दिया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Shivangi Chauhan author
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारित...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited