Bal Naren: 14 अक्टूबर को रिलीज हो रही बाल नरेन, स्वच्छ भारत अभियान पर बेस्ड है कहानी

bal naren inspired by swachh bharat abhiyan: बाल नरेन के बारे में दीपक बताते है, 'बाल नरेन समाज को झकझोर कर रख देगी। हम ऐसी फिल्में बनाने में विश्वास करते हैं जिसमें मजबूत सामाजिक संदेश हो और जो आज हमारे देश में बहुत जरूरी बदलाव लाने की क्षमता रखती हो।'

bal naren

Bal Naren Film: मुल्क के निर्माता दीपक मुकुट एकबार फिर से वापस आ रहे हैं। दीपक मुकुट फिल्म बाल नरेन लेकर आ रहे हैं जो कि 14 अक्टूबर को रिलीज होने के लिए तैयार है। दीपक मुकुट बताते हैं, 'यह सिर्फ एक फिल्म नहीं है बल्कि एक विचार प्रक्रिया है जो समाज को हिला देगी।' निर्देशक पवन नागपाल द्वारा निर्देशित और सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट के दीपक मुकुट द्वारा निर्मित, फिल्म में यज्ञ भसीन, बिदिता बाग, रजनीश दुग्गल, गोविंद नामदेव और विंदू दारा सिंह शामिल हैं। फिल्म का पोस्टर रिलीज हुआ है।

संबंधित खबरें

समाज को झकझोर देगी बाल नरेन

संबंधित खबरें

निर्माता दीपक मुकुट को धाकड़, मुल्क और कई अन्य फिल्मों के लिए जाना जाता है। बाल नरेन के बारे में दीपक बताते है, 'बाल नरेन समाज को झकझोर कर रख देगी। हम ऐसी फिल्में बनाने में विश्वास करते हैं जिसमें मजबूत सामाजिक संदेश हो और जो आज हमारे देश में बहुत जरूरी बदलाव लाने की क्षमता रखती हो। हमें इस फिल्म के लिए अपनी इंडस्ट्री से भी सभी समर्थन की जरूरत है।'

संबंधित खबरें
End Of Feed