PM तक पहुंचा Adipurush विवादः AICWA की मांग- मूवी पर लगा दें बैन, ओम राउत-मनोत मुंतशिर पर हो FIR

Adipurush Controversy Row: इस बीच, देश की राजधानी दिल्ली के कुछ हिंदूवादी संगठनों ने मंगलवार (20 जून, 2023) को फिल्म में महाकाव्य रामायण के तथ्यों के साथ कथित छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए मल्टीप्लेक्स के सामने प्रदर्शन किया और उन्होंने इसके प्रदर्शन पर रोक की मांग उठाई।

adipurush row

फिल्म आदिपुरुष 16 जून, 2023 को रिलीज हुई थी। (फाइलः IANS)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो
Adipurush Controversy Row: फिल्म आदिपुरुष को लेकर पनपा विवाद अब सियासी गलियारों तक पहुंचने लगा है। ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने इस मसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखा है। चिट्ठी के जरिए एसोसिएशन ने गुजारिश करते हुए मांग उठाई है कि वे इस मूवी की स्क्रीनिंग पर रोक लगाएं और सभी थियेटर्स व ओटीटी प्लैटफॉर्म्स पर होने वाले इसके प्रदर्शन पर तत्काल रोक लगा दें।
लेटर में संगठन की ओर से कहा गया है, "हम लोग फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत, डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर शुक्ला और प्रड्यूसर्स के खिलाफ एफआईआर चाहते हैं।"
दरअसल, यह बहुभाषी फिल्म रामायण पर आधारित है, जिसके खिलाफ 19 जून 2023 को देश के विभिन्न शहरों में प्रदर्शन हुए। इसी कड़ी में पड़ोसी मुल्क नेपाल में सभी हिंदी फिल्मों पर बैन लगा दिया गया, जबकि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि किसी को भी लोगों की भावनाएं आहत करने का अधिकार नहीं है।
मूवी को लेकर विवाद बढ़ने के बीच उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और दिल्ली के कई हिस्सों में दर्शक सड़कों पर उतर आए, जबकि मुंबई पुलिस फिल्म के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर शुक्ला की गुजारिश पर उन्हें सिक्योरिटी देने पर राजी हुई। फिल्म की उसके डायलॉग और उसके कुछ किरदारों के चित्रण के लिए भरसक आलोचना हुई है।
16 जून, 2023 को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'आदिपुरूष' में साउथ के स्टार प्रभास, बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनॉन और कलाकार सैफ अली खान ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं, जबकि इसका निर्देशन ओम राउत ने किया है। (पीटीआई-भाषा इनपुट्स के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited