Banana Banana Song: मशहूर रैपर वर्धमान छाजेड़ का गाना 'बनाना बनाना' हुआ रिलीज, यहां देखें धमाकेदार वीडियो

Banana Banana Song: मशहूर रैपर, बीटबॉक्सर और रेडियो जॉकी वर्धमान छाजेड़ (Vardhaman Chhajed) का सुपर मजेदार और मनोरंजक गाना 'बनाना बनाना' (Banana Banana) रिलीज हो गया है। यह गाना रिलीज होते ही यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस को भी यह बनाना बनाना गाना काफी पसंद आ रहा है।

Banana Banana Song Out

मुख्य बातें
  • वर्धमान छाडे़ज का नया गाना 'बनाना बनाना' रिलीज हो गया है।
  • यह गाना रिलीज होते ही यूट्यूब पर वायरल हो गया है।
  • फैंस को वर्धमान छाड़ेज का यह नया गाना काफी पसंद आ रहा है।

Banana Banana Song: लोकप्रिय भारतीय बीटबॉक्सर, रैपर और रेडियो जॉकी वर्धमान छाजेड़ का सुपर मजेदार और मनोरंजक गाना 'बनाना बनाना' रिलीज हो गया है। टाइम्स म्यूजिक बेहद लोकप्रिय बीटबॉक्सर, रैपर और रेडियो जॉकी वर्धमान छाजेड़ द्वारा 'बनाना बनाना' प्रस्तुत करता है। गाने में बहुत ही मजेदार और अनोखा वाइब है और निश्चित रूप से यह साल के सबसे अच्छे पार्टी गानों में से एक है। गाने का सुपर हाई एंटरटेनमेंट पार्ट कुछ ऐसा है जिसे मिलेनियल्स (Millennial) और जेन जी (gen z) दोनों ही कैटेगरी के लोग सुन सकते हैं। यह गाना किसी भी पार्टी या इवेंट को रोशन कर देगा और इसे और मजेदार बना सकता है। इस गाने के सिंगर वर्धमान छाजेड़ दुबई में स्थित एक प्रसिद्ध आरजे हैं।

संबंधित खबरें

'हमें इस गाने की शूटिंग में काफी मजा आया'

संबंधित खबरें

इस गाने के बारे में बात करते हुए वर्धमान छाजेड़ ने कहा, 'यह गाना बहुत ताज़ा और हल्का-फुल्का है। टीम की ऊर्जा बहुत अच्छी है और हमें इस अद्भुत गाने की शूटिंग में बहुत मजा आया है। यह एक बहुत ही ट्रेंडी और ग्रूवी ट्रैक है और मुझे यकीन है कि लोग इस उत्साहित और जोशीला गीत को पसंद करेंगे'। बता दें कि 'बनाना बनाना' टाइम्स म्यूजिक की एक्सक्लूसिव रिलीज है और अब टाइम्स म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है। यह आपके आनंद लेने के लिए सभी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध किया जा चुका है।

संबंधित खबरें
End Of Feed