Bappi Lahiri Birthday: इस शख्स की वजह से बप्पी लाहिड़ी ने शुरू किया था सोना पहनना, जानें उनके जीवन से जुड़े दिलचस्प किस्से

Bappi Lahiri Birthday: मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर बप्पी लाहिड़ी की आज 70वीं बर्थडे एनीवर्सरी है। उन्होंने हिंदी सिनेमा में रॉक संगीत की शुरुआत की थी। बप्पी लाहिड़ी भले ही हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी यादें हमेशा रहेंगी। जन्मदिन के खास मौके पर आइए जानते हैं उनके जीवन से जुड़े दिलचस्प किस्सों के बारे में।

bappi lahiri (credit pic: instagram)

Bappi Lahiri Birthday : हिंदी सिनेमा के मशहूर गायक बप्पी लाहिड़ी (Bappi Lahiri) भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं। लेकिन उनके गाने हमेशा हमारी यादों में रहेंगे। बप्पी हमेशा से फिल्मों में अपनी आवाज और अलग संगीत के लिए जाने जाते रहें। बॉलीवुड में कई म्यूजिक डायरेक्टर्स आए। लेकिन बप्पी दा ने हिंदी सिनेमा में रॉक और पॉप म्यूजिक की शुरुआत की थी। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट गाने दिए थे। डिस्को डांसर, डांस - डांस, घायल, शराबी जैसी फिल्मों से उनके करियर को पहचान मिली थी। बप्पी अपने गानों के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते थे। बप्पी लाहिड़ी के 70 वीं बर्थडे एनीवर्सरी पर आइए जानते हैं उनसे जुड़े दिलचस्प किस्से।

संबंधित खबरें

इस हॉलीवुड सिंगर से इंस्पायर थे बप्पी लाहिड़ी

संबंधित खबरें

बप्पी लाहिड़ी ने अपने जिंदगी से कई लोगों को इंस्पायर किया। लेकिन वो खुद हॉलीवुड म्यूजिक डायरेक्टर एल्विस प्रेस्ली से बहुत प्रभावित थे। उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि जब भी मैं एल्विस प्रेस्ली के गले में सोने की चैन देखता था तो मेरा मन भी करता था कि मैं भी सोने की चैन पहनू। मैंने तभी सोच लिया था अगर मेरे पास पैस आएगा तो मैं अपना ये सपना जरूर पूरा करूंगा। आपको बताते चले कि एल्विस प्रेस्ली तो एक सोने की चैन पहना करते थे, लेकिन बप्पी लाहिड़ी अपने गले में कई किलो सोना पहना करते थे। सिंगर कई बार कह चुके थे कि सोना उनके लिए बहुत लकी है।

संबंधित खबरें
End Of Feed